विंदू दारा सिंह द्वारा ‘हाट ऑफ़ आर्ट’ कला प्रदर्शनी का दिल्ली में सफल आयोजन हुआ, अभिनेता शहबाज़ मुख्य अतिथि के रूप में रहे मौजूद

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली

नयी दिल्ली, भारत की सबसे बड़ी कला प्रदर्शनी और कला उत्सव श्रृंखला “हाट ऑफ़ आर्ट” का दूसरी बार आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में में भव्य स्तर पर किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि बॉलीवुड के जानेमाने फिल्म एवं टीवी अभिनेता शहबाज खान और विंदू दारा सिंह मौजूद रहे। विंदू दारा सिंह तो इस इस आर्ट फेस्टिवल के मेंटर भी है।

विंदू दारा सिंह, केबी एवं एक्सोबज द्वारा प्रगति मैदान में 26 जुलाई से 28 जुलाई तक यह आर्ट फेस्टिवल आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य देश भर की कला और कलाकारों के विभिन्न रूपों को एक छत के नीचे लाना था। इस प्रदर्शनी में नए उभरते कलाकारों, वरिष्ठ, समकालीन कलाकारों, दिव्यांग कलाकारों, मूर्तिकला कलाकारों, आधुनिक 3डी कलाकारों, विजुअल, डिजिटल, व्यावसायिक, उभरते बच्चों के द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स का प्रदर्शन किया गया जिन्हे आर्ट प्रेमियों में खूब सराहा।

इस कला प्रदर्शनी में दिल्ली की जानीमानी समाजसेविका ‘हमारा मिशन डिग्निटी’ सामाजिक संस्था की अध्यक्ष नीना गोयल ने भी शिरकत की और आर्ट फेस्टिवल के मुख्य अतिथि बॉलीवुड के जानेमाने फिल्म एवं टीवी अभिनेता शहबाज खान से विशेष मुलाक़ात की। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल अभिनेता शहबाज खान बताया गया कि ये प्रदशनी सभी रूपों में कला का उत्सव है

और लोगों के लिए एक साथआने और मानव रचनात्मकता की सुंदरता और विविधता की सराहना करने का एक शानदार अवसर भी है और इस मंच पर सभी कलाकारों को प्रोत्साहित भी किया जाता है। कला के क्षेत्र में अभिनेता विदू दारा सिंह का ये कदम वास्तव में बहुत सराहनीय है। यह फेस्टिवल अब तक दिल्ली के साथ साथ मुंबई और बैंगलुरु जैसे बड़े शहरो में भी आयोजित हो चुका है। जानीमानी समाजसेविका ‘हमारा मिशन डिग्निटी’ संस्था की अध्यक्ष नीना गोयल ने भी इस आर्ट फेस्टिवल की काफी सराहना की।

Related Articles

Back to top button