अपनी दमदार अभिनय प्रतिभा से दर्शको में पुख्ता पहचान बनाई है मल्टी-टैलेंटेड अभिनेत्री शायना खान ने
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता,लाइव न्यूज़ दिल्ली
आज के कंपीटिशन के इस दौर में सफलता हर किसी को इतनी आसानी से नहीं मिलती, बल्कि उसके लिए इन्सान को सच्ची लगन के साथ-साथ कड़ी मेहमत के साथ कार्य करना भी बहुत जरुरी है। और साथ ही चाहिए कुछ कर दिखने की इच्छा शक्ति और जज्बा, तभी हम लोग अपने-अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते है, अपनी मंजिल को पा सकते है। खास तौर से ग्लैमर वर्ल्ड बॉलीवुड में जहा सबसे ज्यादा भरपूर कंपीटिशन है। इस सभी बातो को बखूबी सिद्ध कर दिखाया है बहुमुखी प्रतिभा की धनी मल्टी-टैलेंटेड अभिनेत्री शायना खान ने।
ग्लैमर वर्ल्ड में एक नहीं कई अलग-अलग क्षेत्र में अपनी पुख्ता पहचान बना चुकी यह मल्टी-टैलेंटेड सुंदरी एक्ट्रेस शायना खान का नाम आज सिने, थिएटर टेलीविजन धारावाहिक और वेब सीरीज देखने वाले दर्शको के लिए किसी खास परिचय की मोहताज नहीं है बल्कि उसने अपनी अभिनय प्रतिभा को बखूबी साबित कर दिया है जिसके लिए वो अनेक कई अच्छे सम्मान भी प्राप्त कर चुकी है।
अभिनेत्री शायना खान का इतना ही परिचय काफी है की वो अपने होमटाउन भोपाल मध्य प्रदेश से लेकर बॉलीवुड और बॉलीवुड से यूरोप तक अपनी एक्टिंग का सफर तय कर चुकी है। सबसे अहम बात यह है की बिना फ़िल्मी बैकग्राउंड से होने के वावजूद भी शायना खान ने यह मुकाम अपनी दमदार अभिनय प्रतिभा के बल पर तय किया है।
इस समय शायना खान राष्ट्रीय चैनल डीडी नेशनल के शो चर्चित धारावाहिक ”अवंतिका” में दो अलग-अलग कहानियो में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। एक खास साक्षात्कार में अभिनेत्री ने बतायाकि इस शो का निर्माण और निर्देशन मशहूर फिल्म अभिनेता अनु कपूर जी की बहन जानीमानी एक्ट्रेस सीमा कपूर जी द्वारा किया जा रहा है। वही इसका निर्माण और निर्देशन कर रही है।
अभिनेत्री शायना खान सबसे बड़ी उपलब्धि है सुप्रसिद्ध अभिनेता महाभारत के दुर्योधन फेम पुनीत इस्सर कृत थियेटर प्रस्तुति है ”रामायण” में मंदोदरी और कैकेयी के दो अहम किरदार निभाना। जो देश में नाम कमाने के बाद पिछले ही दिन अमेरिका में अपना टूर पूरा करके वापस भारत लौटा है। रामायण एक थियेटर प्रस्तुति है, जिसमें कविता के रूप में ढाई घंटे तक रामायण का मंचन किया जाता है और इसमें हर पात्र अपनी-अपनी अदाकारी दिखाता है जो दुनियाभर में मशहूर है।
इससे पूर्व शायना खान स्टार प्लस के शो ”साथिया”, स्टार भारत शो ”जय कन्हैया लाल की”, सोनी टीवी के शो ”काशीबाई”, सब टीवी के कॉमेडी शो ”खिड़की”, स्टार भारतके ‘क्राइम सीरीज’ में नेगेटिव किरदार,डीडी नेशनल शो ‘उम्मीद” स्टार भारत के”अकबर बीरबल आदि शोज में भी काम कर चुकी है। इसके आवला उन्होंने कोई अच्छे विज्ञापन फिल्मो में भी काम किया है।