छात्र-छात्राओं ने देखी संत रविदास के जीवन पर बनी चर्चित हिन्दी फिल्म ‘गंगा संग रवि दास’
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता
हरिद्वार, सरस एंटरटेनमेंट, सत्या ऑनलाइन प्रोडक्शन और मया प्रोडक्शन के बैनर तले महान संत रविदास के जीवन पर बनी चर्चित हिन्दी फिल्म ‘गंगा संग रवि दास’ 3 मई से सिनेमाघरों में चल रही है और दर्शको का भरपूर मनोरंजन करने के साथ उन्हें सामाजिक सन्देश भी बखूबी प्रदान कर रही है। यह फिल्म हरिद्वार के वेब सिनेमा में चल रही है और सभी शो हाउस फुल भी चल रहे है। महान संत रविदास के जीवन पर आधारित इस फिल्म को दो दिन पहले हरिद्वार के वेब सिनेमा में मैं भाजपा महिला मंडल और चैतन्य पब्लिक स्कूल बहादराबाद ने देखी और खूब सराही।
संत रविदास के जीवन पर बनी इस चर्चित हिन्दी फिल्म के निर्माता हैं उत्तराखंड फिल्मों के सुपर स्टार कहे जाने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता राजेश मालगुड़ी, पुरुषोत्तम शर्मा, और राकेश धामी है और फिल्म के निर्देशक सब्बीर सय्यद हैं। जबकि इस फिल्म में तकनीकी निर्देशक की भूमिका राज नेगी की रही है। निर्माता एवं अभिनेता राजेश मालगुड़ी का कहना है की महान हस्तियों पर ऐसी सन्देशप्रद फिल्मे जरूर बननी चाहिए ताकी नई पीढ़ी उन महान हस्तियों के बारे में ज्ञान प्राप्त कर सके और अपनी आगे की पीढ़ी को भी बता सके।