चीन से चल रहा था लोन दिलाने के नाम पर ठगी का धंधा, पुलिस के हत्थे चढ़े 4 आरोपी
नई दिल्ली: यह तो आप सभी लोग जानते हैं कि हर साल 3 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस (International Plastic Bag Free Day) मनाया जाता है और प्लास्टिक पर्यावरण को भी काफी नुकसान पहुंचाती है. क्योंकि एक प्लास्टिक बैग को सड़ने में 100 से 500 साल लग सकते हैं.
यमुनानगर में 6 टन पशु मांस से भरा कैंटर पकड़ा, लैब में जांच के लिए भेजे गए सैंपल
यमुनानगर के जगाधरी सदर थाना पुलिस ने 6 टन पशु मांस से भरे एक कैंटर को पकड़ा है. गो रक्षक दल पुलिस को सूचना दी थी कि सहारनपुर की तरफ से मांस से भरा एक कैंटर यमुनानगर की तरफ आ रहा है. इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर कैंटर को रुकवाया तो चालक कोई बिल नहीं दिखा पाया. इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. फिलहाल मांस के सैंपल भरकर लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद जैसा भी जरूरी होगा, कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली में रोहिणी जिला साइबर सेल ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने और ठगी की रकम को क्रिप्टो करेंसी में बदलने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गैंग के मास्टरमाइंड चीन में बैठे ठगों से इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क में था. रोहिणी जिला साइबर सेल इंचार्ज अजय दलाल की टीम को पोर्टल पर 40 हजार ठगी की शिकायत मिली, जिसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और बैंक खातों की ट्रांजेक्शन डिटेल के आधार पर गैंग का पर्दाफाश किया. आरोपियों की पहचान दीपक पटवा, सुनील कुमार खटीक, देव किशन और सुरेश सिंह के रूप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से 14 डेबिट कार्ड, 7 मोबाइल फोन, 27 सिमकार्ड, एक डोंगल, लैपटॉप. टैबलेट, आधा दर्जन चेकबुक, कार, 5 पासबुक और 20 हजार रुपये बरामद किए गए. मुख्य आरोपी पहले भी डेढ़ करोड़ की ठगी को अंजाम दे चुका है और 2 महीने पहले ही जेल से बाहर आया था.
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में बिना परमिशन शराब पार्टी होने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक फ्लैट में छापा मारा. सेक्टर ओमीक्रोन के एक फ्लैट में छापे के दौरान पुलिस ने 4 नाइजीरियन पुरुष, 4 नाइजीरियन महिलाओं समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. फ्लैट से 28 बोतल अंग्रेजी शराब, 171 बियर की केन व नशीला पाउडर आदि बरामद किया गया.
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने निगम चुनाव को लेकर एक बड़ी घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि निगम के चुनाव बीजेपी और जेजेपी मिलकर लड़ेगी. उन्होंने कहा कि जैसे ही आयोग चुनाव तारिख की घोषणा करेगा, वैसे ही दोनों मिलकर चुनाव की तैयारी शुरू कर देंगे.
राजधानी दिल्ली में दो दिन पहले ही मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले तीन दिन तक लगातार बारिश की संभावना जताई है, जिससे दिल्ली वालों को राहत मिलने की उम्मीद है. पूर्वी दिल्ली में आज सुबह से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ था और बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. त्रिलोकपुरी, मयूर विहार और अक्षरधाम जैसे इलाकों में फुहार के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज सूबे में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की और लगातार कदम उठा रहे हैं. विज ने कहा अंबाला का कैंसर अस्पताल लोगों को बहुत फायदा दे रहा है और इसी महीने अंबाला कैंट में 8 डिस्पेंसरी शुरू होने जा रही हैं, जिससे लोगों को उनके इलाके में ही इलाज की सुविधा मिलेगी. विज ने बताया कि नेशनल कम्युनिकेबल डिजीज की लैब भी यहां बनने जा रही है, जो केंद्रीय लैब होगी. साथ ही जल्द ही होम्योपैथी कॉलेज भी इसी इलाके में बनने जा रहा है.
दिल्ली के 12 कॉलेजों में आर्थिक संकट, शिक्षकों को वेतन तक देने में हैं असमर्थ
दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 प्रसिद्ध कॉलेजों का भविष्य लगातार अधर में बना हुआ है. यह 12 कॉलेज पूरी तरह दिल्ली सरकार द्वारा वित्त घोषित हैं. यहां अव्यवस्थाओं का मुख्य कारण इन कॉलेजों में उत्पन्न होता आर्थिक संकट है. इस आर्थिक संकट के कारण बार-बार विभिन्न श्रेणियों के शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों के वेतन में देरी होती है. दिल्ली विश्वविद्यालय से संबंधित इन कॉलेजों की दशा को देखते हुए अब शिक्षकों द्वारा यूजीसी से इन कॉलेजों को टेक ओवर करने को कहा जा रहा है.
दिल्ली के बुराड़ी थाना इलाके में लड़की की नशीली कोल्ड्रिंक पिलाकर रेप करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर बुराड़ी थाना पुलिस ने शुक्रवार को रेप का मामला दर्ज कर लिया है. वारदात के बाद से आरोपी फरार है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह आरोपी को पहले से ही जानती है.