कुसुम चंद्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता,लाइव न्यूज़ दिल्ली

गाजियाबाद। 21जुलाई 2023 को ट्रू मीडिया स्टूडियो गाजियाबाद में कलमकार कुंभ साहित्य संस्थान, दिल्ली के तत्वावधान में स्वर्गीय कुसुम चंद्रा, पत्नी श्री सुरेश चंद्रा, संचालक कलमकार कुंभ साहित्य संस्थान, दिल्ली की प्रथम पुण्यतिथि पर भव्य कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त सम्मेलन में अध्यक्षता डॉक्टर गीतम सिंह (उझानी,उत्तर प्रदेश), मुख्य अतिथि श्री श्योनाथ सिंह ‘शिव’ (अमरोहा, उत्तर प्रदेश) रहे, अतिथि श्रीमती अंजू जांघिड़ (सोजत रोड, राजस्थान), श्रीमती शची श्रीवास्तव (लखनऊ, उत्तर प्रदेश) रही, राजन मिश्र (दिल्ली), शिवशंकर राजपूत (दिल्ली), इंद्रजीत वर्मा (दिल्ली), रेखा रानी ( गजरौला), CA घनश्याम पांडे (वैशाली, गाजियाबाद) उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी आये हुए अतिथियों ने स्वर्गीय कुसुम चंद्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित किये, श्री सुरेश चंद्रा, संचालक कलमकार कुंभ साहित्य संस्थान ने सभी आये हुए अतिथियों को शौल और कलम श्री सम्मान-2023 से सम्मानित किया, और सभी ने सुंदर काव्यपाठ का किया, इस कार्यक्रम के सफल मंच संचालन ट्रू मीडिया के संस्थापक एवं संपादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति ने बड़े ही मनमोहक अंदाज में किया। कार्यक्रम आयोजक श्री सुरेश चंद्रा द्वारा सभी ग्यारह प्रतिभागी कवियों को अंगवस्त्र प्रदान कर “कलमश्री सम्मान- 2023” से सम्मानित किया। कार्यक्रम में डॉक्टर गिरीश चंद्र गोला, श्री ओमप्रकाश, पूजा चंद्रा, ओम प्रजापति, रनुज अग्रवाल, नरेश कुमार, राहुल सिंह, ओमप्रकाश, दिनेश कुमार, देवेंद्र सिंह आदि ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर लुत्फ उठाया।

Related Articles

Back to top button