महिला समन्वय गाजियाबाद विभाग द्वारा ऑपरेशन सिंदूर कार्यक्रम का आयोजन किया

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली 

गाजियाबाद…दिनांक 24 मई 2025 को महिला समन्वय , गाजियाबाद विभाग द्वारा दो स्कूल, पी एन एन मोहन पब्लिक स्कूल सेक्टर 5 वसुंधरा और sg स्कूल सेक्टर-15 वसुन्धरा में शिक्षिका वर्ग व छात्राओं के मध्य ऑपरेशन सिन्दूर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ऑपरेशन सिन्दूर के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। देश भक्ति के भावों को जागृत किया गया।कार्यक्रम का संचालन विभाग संयोजिका एडवोकेट अर्चना शर्मा द्वारा किया गया।मेवाड़ कॉलेज की डायरेक्टर डॉ अलका अग्रवाल द्वारा बच्चो को ऑपरेशन सिंदूर के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

मुख्य वक्ता के रूप में प्रान्त से श्रीमती ऋतु शर्मा रहीं जिन्होंने बच्चो को ऑपरेशन सिंदूर के विषय में तो बताया ही साथ ही बच्चो को और वहाँ उपस्थित अभिवावकों को और उपस्थित सभी अध्यापिकाओं को पंच परिवर्तन के विषय में भी जानकारी दी ।लगभग 40 छात्र पी एन एन में और 200 छात्रों की उपस्थिति SG स्कूल में रही l ऑपरेशन सिन्दूर के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए आतंकवाद की घोर भर्त्सना की गई। भारतीय सेना के पराक्रम का वर्णन किया गया।शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। भारतीय सेना ने कैसे ब्रहमोस्त्र मिसाइल द्वारा पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को नष्ट कर पाकिस्तान की कमर तोड़ी और उसे घुटने टेकने पर विवश किया यह जानकारी दी गई।

रजनी ढौंडियाल जी ने देश भक्ति के नारे लगवाए। अर्चना शर्मा जी ने बच्चों को बताया कि कैसे छोटे छोटे कार्य करके वो देश रक्षा में सहयोग कर सकते हैं। और सभी छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। पी एन एन से प्रधानाचार्या डॉ शशि शर्मा जी एवं एस जी पब्लिक स्कूल से प्रधानाचार्य श्री मति कविता जी ने भी सभी बच्चो और अभिभावकों को मोटीवेट किया

और ऑपरेशन सिंदूर में कैसे कर्नल सोफिया कुरैशी और लेफ्टिनेंट कमांडर व्योमिका सिंह ने मिशन को लीड कियाl महिला समन्वय गाजियाबाद विभाग द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा। इस अवसर पर ऋतु शर्मा जी, अर्चना अर्चना शर्मा,अलका अग्रवाल, शशि शर्मा, श्रीमती कविता,जी उपस्थित रही।

Back to top button