चंडीगढ़ में तीसरी बार आर्किटेक्चर रीकनेक्ट समिट का सफल आयोजन हुआ, इंटरेक्टिव पैनल चर्चा में आर्किटेक्टो ने अपने विचार और नई तकनीक की जानकारी साझा की
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली
चंडीगढ़ के नोवोटेल होटल में आर्किटेक्चर रीकनेक्ट समिट 2025 का एक दिवसीय आयोजन हुआ जो काफी सफल रहा, जिसमे चंडीगढ़ और आसपास के अलावा अन्य शहरो के जैसे जानेमाने आर्किटेक्चरो ने हिस्सा लिया। सरब मारवाह प्रधान वास्तुकार सरब आर्किटेक्ट्स एवं और कंसल्टेंट्स, दिग्गविजय राजदेव प्रधान वास्तुकार दिग्गविजय आर्किटेक्ट्स, मोहिता वशिष्ठ पार्टनर क्रिएटिव कंसोर्टियम, इशान चोना निदेशक इमारात डिज़ाइनर्स, कार्तिक कपिला संस्थापक पर्पस डिजाइनलाइफ,
वर्षा नंदवानी प्रधान वास्तुकार एबरेंस डिज़ाइन स्टूडियो, प्रेरणा कालेरू प्रधान वास्तुकार स्टूडियो अर्डेटे, ध्रुव सर्वेश्वर लाल प्रधान वास्तुकार ध्रुव सर्वेश्वर लाल एंड एसोसिएट्स, हिमांशु सूरी प्रधान वास्तुकार आर्किटेक्ट सूरी एंड एसोसिएट्स, राहुल बंबा प्रधान वास्तुकार वास्तुकार राहुल बंबा, अमृत पंवार प्रधान वास्तुकार आर्किटेक्चर एन्यू, पूर्णिमा शर्मा प्रधान वास्तुकार एसडी शर्मा एंड एसोसिएट्स, रश्मी शर्मा प्रधान वास्तुकार स्याल एंड एसोसिएट्स, राजिंदर सिंह संधू प्रधान वास्तुकार फाउंटेनहेड, आशिमा वशिष्ठ सह-संस्थापक एवी कंसल्टेंट जैसे जानेमाने आर्किटेक्चरो ने पार्टिसिपेंट्स किया।
समिट में मुख्य प्रायोजक के रूप में ईसा एलीवेटर्स और सूर्या लाइट जैसी देश की प्रतिष्ठित कंपनिया शामिल थी। आयोजक अरमान खान के अनुसार इस समिट को सफल बनाने में उनके सहयोगी आशीष शर्मा, अमीना, प्राची, रितिका, शिवेश, छवि जैन ने अहम् भूमिका निभाई है।
समिट के आयोजक अरमान खान के अनुसार उनका यह 32 वा आर्किटेक्चर समिट है। पूर्व में वह नई दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, अहमदबाद, पुणे, कोलकता, हैदराबाद, बैंगलोर, चेन्नई, कोच्चि, चंडीगढ़, लुधियाना, गोहाटी, इंदौर, रांची, जम्मू कश्मीर के साथ ही दो बार नेपाल में भी कर चुके है। पिछले वर्ष काठमांडू में आयोजन तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय समिट बेहद ही सफल रहा था जिसका उद्घाटन वहा के उपप्रधानमंत्री प्रकाश मान सिंह ने किया था और पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई ने भी समिट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।