Baghpat News: संतों को जहर देकर मारने की साजिश, योगेंद्र ने बिलावल भुट्टो को इंस्टाग्राम पर किया था मैसेज
बागपत, जागरण टीम। संतों को जहर देकर मारने की साजिश रचने के आरोपित योगेंद्र शर्मा उर्फ विक्रम को प्रयागराज पुलिस पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर बागपत आई और उसके मकान से शैक्षिक दस्तावेज बरामद किए। पुलिस जांच में चौकाने वाला राजफाश हुआ है। योगेंद्र पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी से संपर्क करना चाहता था। इसके लिए बिलावल की आइडी पर मैसेज भी किया था। उसने कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी से चुनाव में टिकट पाने के लिए भी कोशिश की थी।
प्रयागराज से पांच सदस्यीय टीम बागपत आई थी
प्रयागराज से एसआइ सुमित त्रिपाठी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय पुलिस टीम आरोपित योगेंद्र शर्मा को बुधवार शाम करीब साढ़े तीन बजे बागपत कोतवाली लेकर पहुंची। पुलिस टीम ने कोतवाली पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया और जीडी में आमद दर्ज कराई। आरोपित योगेंद्र को हवालात में बंद कर पुलिस टीम अग्रवाल मंडी टटीरी में उसके घर पहुंची, जहां से उसके हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की अंक तालिका व प्रमाण पत्र के अलावा अन्य शैक्षिक दस्तावेज बरामद किए। उसके माता-पिता से भी पूछताछ की। एक साइबर कैफे के संचालक से जानकारी ली, यहां पर योगेंद्र ने रेलवे टिकट बुक कराया था। पुलिस योगेंद्र का पासपोर्ट भी लेकर गई।