बीजेपी का AAP नेता दुर्गेश पाठक पर हमला, बोले- ‘गिरगिट की तरह रंग बदलने की कला में माहिर’

 

 

  

दिल्ली बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (Praveen Shankar Kapoor) ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमला बोला है. उन्होंने आप के नेता दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) को ‘गिरगिट की तरह रंग बदलने’ की कला में माहिर बताया है. उन्होंने कहा कि पाठक, नवंबर 2022 तक हर दूसरे दिन दिल्ली की सफाई सेवाओं की निंदा करते थे और सफाई कर्मचारियों को काम से भागने वाला बताते थे.

कपूर ने कहा है कि जिन 5000 कर्मचारियों की सेवा नियमितीकरण का दावा दुर्गेश पाठक आज कर रहे हैं. दरअसल तत्कालीन पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने 2014 में उनकी सेवा नियमितीकरण के लिए एक प्रस्ताव पारित किया था, लेकिन ईडीएमसी को नियमितीकरण प्रक्रिया लागू करने के लिए 580 करोड़ रुपये के बजट की आवश्यकता थी जो केजरीवाल सरकार ने कई बार मांगने के बाद भी नहीं दिया.

डीबीसी कर्मियों को किया जा रहा गुमराह: बीजेपी
उन्होंने कहा “एमसीडी कर्मचारी अच्छी तरह से जानते हैं कि पिछले सप्ताह 5000 कर्मचारियों को नियमित करने के लिए आप शासित एमसीडी द्वारा लाया गया प्रस्ताव पूर्ववर्ती ईडीएमसी के दिसंबर 2014 के प्रस्ताव पर आधारित है. उन्होंने कहा  एमसीडी के डीबीसी कर्मियों को यह कहकर गुमराह किया जा रहा है कि उनकी सेवाओं को नियमित कर दिया गया है, जबकि सच्चाई यह है कि उनकी एमटीएस नौकरियों को,जो नियमित अस्थायी नौकरियां हैं,उनमें नियुक्ति कर दी गई है. उन्होंने कहा दिल्ली भाजपा आप के इस झूठ की कड़ी निंदा करती है.”

उन्होंने बताया कि इसका एकमात्र लाभ यह है कि कर्मचारियों को अब साप्ताहिक अवकाश मिलेगा, लेकिन उनकी नौकरियां अस्थायी रहेंगी. उन्होंने कहा कि, डीबीसी कर्मचारी भलीभांति जानते हैं कि बीजेपी ने कई बार केजरीवाल सरकार से डीबीसी पद को यथावत नियमित करने की अनुमति मांगी, लेकिन केजरीवाल सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी और अब आप शासित एमसीडी ने डीबीसी कर्मचारियों को एमटीएस में परिवर्तित कर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया है और अब उनकी सेवाएं कभी नियमित नही होंगी.

Related Articles

Back to top button