बिजनेस उत्तरायणी द्वारा आयोजित उत्तराखंड की उद्यमी महिलाओं का तीसरा संस्करण संपन्न

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली 

नई दिल्ली। उत्तराखंड के उद्यम विकास से जुड़ी प्रतिष्ठित प्रमुख संस्था ‘बिजनेस उत्तरायणी’ द्वारा उत्तराखंड की उद्यमी महिलाओं के तीसरे संस्करण का प्रभावशाली आयोजन 7 जून की सायं कंस्टीट्यूशन क्लब नई दिल्ली में मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद उत्तराखंड सरकार मधु भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आयोजित आयोजन में उत्तराखंड सरकार प्रवासी परिषद उपाध्यक्ष पूरन चंद्र नैलवाल, डिप्टी स्पीकर दिल्ली विधान सभा मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार सीमा त्रिखा, मुख्यमंत्री उत्तराखंड मीडिया कॉर्डिनेटर मदन मोहन सती तथा कांग्रेस नेता हरिपाल रावत विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंचसीन रहे।

आयोजित आयोजन का विधिवत श्रीगणेश मुख्य व विशिष्ट अतिथियों के साथ-साथ सुप्रसिद्ध लोकगायिका कल्पना चौहान के कर कमलों दीप प्रज्वलित कर किया गया। आयोजक संस्था बिजनेस उत्तरायणी से जुड़े प्रबुद्ध जनों द्वारा सभी मंचासीनो को पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। आयोजन के इस अवसर पर ‘हिमालयन हाइट्स’ की पांचवी स्मारिका का विमोचन मंचासीन अतिथियों के कर कमलों किया गया।

बिजनेस उत्तरायणी संस्थापक नीरज बवाड़ी द्वारा सभी मंचासीनो व सभागार में उपस्थित विभिन्न उद्यमों व व्यवसायों से जुड़ी प्रबुद्ध महिलाओं व उपस्थित पत्रकारों का स्वागत अभिनंदन कर वर्ष 2007-2008 में गठित संस्था के द्वारा उत्तराखंड के हिमालयी उद्यम विकास के संवर्धन के क्षेत्र में अंचल के पर्वतीय क्षेत्र से पलायन रोकने के लिए किए जा रहे एक अलग प्रकार की मुहिम, जिसमें राष्ट्रीय सहभागिता का सामूहिक प्रयास मुख्य लक्ष्य है। साथ ही व्यवसायिक सरोकारों के विकास हेतु मिलकर काम करने की सोच है। सोसाइटी से जुडे प्रबुद्ध सदस्यों तथा उत्तराखंड की प्रवासी संस्थाओं के सहयोग से उक्त क्षेत्र में विगत वर्ष 2024 तक के क्रियाकलापो, मिली सफलता के बाबत तथा उत्तराखंड की उद्यमी महिलाओं के तीसरे संस्करण के आयोजन और उसके मुख्य उद्देश्यों के साथ-साथ गठित संस्था की भविष्य की योजनाओ के बाबत स-विस्तार अवगत कराया गया।

खचाखच भरे डिप्टी स्पीकर हाल में उपस्थित उद्यमिता से जुड़ी उत्तराखंड की प्रबुद्ध महिलाओं जो हल्द्वानी, देहरादून, पिथौरागढ़, फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा तथा दिल्ली महानगर के विभिन्न स्थानों से आयोजन में उपस्थित थी उक्त उद्यमी महिलाओं द्वारा स्वयं का परिचय जुडे व्यवसाय के साथ दिया गया साथ ही उक्त महिलाओं द्वारा उत्तराखंड में उद्यमिता के संवर्धन से जुड़े अपने अनुभवो, मिल रही सफलता व चुनोतियों के बावत अवगत कराया गया।

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा आयोजित उद्यमी महिलाओं के तीसरे संस्करण को सम्बोधित करने वाले प्रमुख वक्ताओं में पौड़ी से आए दिव्यांग कांता प्रसाद, पिथौरागढ़ की कविता बिष्ट, डॉ. बीनू भदौरिया तथा रानीखेत (बिल्लेख) के सुप्रसिद्ध बागवान गोपाल उप्रेती द्वारा उद्यम विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सारगर्भित प्रकाश डाला गया।

वक्ताओं द्वारा कहा गया, उत्तराखंड का पर्वतीय अंचल नारी शक्ति के बगैर नहीं चल सकता। कहा गया, अंचल के कुछ जागरूक उद्यमियों ने अगर कोई उद्यम बड़ी निष्ठा व लगन से शुरू किया और वह कामयाब हुआ तो अंचल के अन्य लोगों ने भी वह राह पकड़ी जिसका उदाहरण बिल्लेख का सेव बगान रहा है, जिस बगान की सफलता के बाद आज उत्तराखंड के पर्वतीय अंचल में चार-पांच हजार नए बाग बगीचे लग गए हैं। अवगत कराया गया, अकेले ताड़ीखेत ब्लॉक में दस बड़े बगीचे लग चुके हैं। उद्यमी उक्त बगीचों से लाभ अर्जित करने लगे हैं, राज्य की आर्थिकी को बढ़ाने में मददगार साबित हो रहे हैं। अवगत कराया गया, हिमाचल के पर्वतीय अंचल से कभी पलायन नहीं हुआ क्योंकि वहां के लोग कृषि आधारित बाग-बगीचों से जुड़े हुए हैं उक्त राज्य में पलायन हुआ है तो तराई के इलाकों से हुआ है, उत्तराखंड के लोगों को जागरूक होकर उत्तराखंड के पर्वतीय भू-भाग में कृषि व बाग-बगीचे आधारित कार्य कर लोगों को रोजगार देना चाहिए, अपनी आर्थिकी को मजबूत करना चाहिए।

वक्ताओं द्वारा गऊ पालन महत्व के बाबत अवगत कराया गया और कहा गया, वर्तमान में लोग कुत्ते पाल कर उनको घर अंदर स्थान दे रहे हैं उनकी सेवा कर रहे हैं। गाय जो समृद्धि की प्रतीक रही है, जैविक कृषि उद्योग की अपार समृद्धि से जुड़ी हुई रही है उसे सड़कों पर आवारा छोड़ दिया गया है। उसके चारे में यूरिया मिला कर उस…

Related Articles

Back to top button