अभिनेता प्रवीण कर्दम ‘हमारा मिशन डिग्निटी अवार्ड’ से सम्मानित हुए
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली
नई दिल्ली। दिल्ली की जानी मानी सामाजिक संस्था “हमारा मिशन डिग्निटी” द्वारा हाल ही में 28 नवंबर 2023 को राष्ट्रीय स्तर का एक अवार्ड फंक्शन का आयोजन किया गया जिसमे अलग-अलग क्षेत्र की हस्तियों को ”हमारा मिशन डिग्निटी अवार्ड” 2023 से सम्मानित किया गया, जिसमे एक नाम निर्माता-निर्देशक और अभिनेता प्रवीण कर्दम का भी शामिल है। यह अवार्ड उन्हें बॉलीवुड स्टार अरबाज अली खान (मशहूर विलेन स्वगीय अजीत साहबके बेटे) फिल्मो के जानेमाने चरित्र अभिनेता फिल्म (जोधा अख़बार) फेम यूरी सूरी और संस्था की अध्यक्ष नीना गोयल ने प्रदान किया।
यह अवार्ड कार्यक्रम 28 नवंबर को संस्था द्वारा आयोजित “कम्यूनिटी अवार्ड फंक्शन” दिल्ली के डी डी क्लब सेक्टर 13 रोहिणी दिल्ली में संपन्न हुआ जिसमें देश की जानी मानी शख्सियत फिल्म अभिनेता अरबाज़ अली खान (सन ऑफ अजीत )मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहें। संस्था की संस्थापक अध्यक्ष नीना गोयल ने बताया कि “हमारा मिशन डिग्निटी ” संस्था बच्चों के सामाजिक उत्थान के लिए विगत कई वर्षों से निरंतर कार्य कर रही है।
संस्था द्वारा HMD पाठशाला के माध्यम से गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ उनके समग्र विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं। इस गरिमामय समारोह में देश भर की जाने माने हस्तियों में बॉलीवुड, राजनीति, सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक चिंतक, वी ब्लॉगर प्रेरक वक्ता, प्रेस, पुलिस, अधिवक्ता, अंतर्राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद, मानवाधिकार, डॉक्टर, गायक, पूर्व न्यायाधीश, लेखक, रेडियो जॉकी जैसे कई क्षेत्रों से लोग शामिल हुए।