बुद्धा सिंह फिल्म्स के ओटीटी ऐप पर रिलीज़ हुई रहस्य, रोमांच और सस्पेंस मनोरंजन से भरी फिल्म “द ग्रेट मास्टर माईड”

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता,लाइव न्यूज़ दिल्ली

बुद्धा सिंह फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रेसेन्ड्स हिन्दी फिल्म “द ग्रेट मास्टर माईड” कल 2 अप्रैल 2023 रविवार  को बुद्धा सिंह फिल्म्स के ओटीटी ऐप पर रिलीज़ हुई ।”द ग्रेट मास्टर माईड”  रहस्य, रोमांच और सस्पेंस मनोरंजन से भरी एक फिल्म है जिसकी कहानी बहुत ही दिलचस्प है। जिसके निर्माता-निर्देशक, लेखक और लीड एक्टर प्रवीण कर्दम है। प्रोजेक्ट प्रोडूसर अशोक चौहान है जबकि फिल्म “द ग्रेट मास्टर माईड” में जिन कलाकारों ने मुख्य और सहयोगी किरदारो को निभाया है

उनमें प्रवीण कर्दम, शक्ति देव, गायत्री चौधरी, एन्जीलीना, वीरेश गुप्ता, पदमसिंह पारस, डॉ सुन्दर लाल, दीपक कुमार, अर्जुन दिवाकर, आदि है। फ़िल्म के कैमरामैन मौनू शशि शर्मा और प्लेबैक सिंगर प्रवीन मातोडकर है। निर्माता-निर्देशक,लेखक व अभिनेता प्रवीण कर्दम ने बताया कि “कर्दम फ़िल्म्स” के बैनर तले बन रही फिल्म “द ग्रेट मास्टर माइंड” एक मनोरंजन प्रधान संदेश प्रद एक फ़िल्म है जिसमे मर्डर मिस्ट्री और जबरदस्त सस्पेंस थ्रिलर कहानी देखने को मिलेगी।

प्रवीण कर्दम इससे पहले भी अलग अलग कहानियों पर दूरदर्शन और साधना चैनल के लिए डेली सीरियल, टेलीफिल्में, लघु फिल्में और कई म्यूजिक कंपनी के लिए अनेक म्यूजिक वीडियोज और एलबम बना चुके है। निर्माता-निर्देशक, लेखक और लीड एक्टर प्रवीण  कर्दम और उनकी पूरी टीम फिल्म की सफलता को लेकर काफी उत्साहित है।

 

 

Related Articles

Back to top button