“म्यूजिक फॉरएवर पार्ट-2” में गायक-गायिकाओ ने अपनी गायकी से मंत्रमुग्ध किया, सभागार में झूम उठे दर्शक

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली

नई दिल्ली के लाजपत भवन ओडिटोरिम में रविवार को संगीतमय शो “म्यूजिक फॉरएवर पार्ट-2” के दूसरे पार्ट का नीरज गुप्ता द्वारा सफलता पूर्वक आयोजित किया गया जिसमे दिल्ली- एनसीआर एवं अन्य शहरो से आये अनेक गायक-गायिकाओं ने भाग लिया और लाइव सिंगिंग से दर्शको को अपनी गायकी से मंत्रमुग्ध किया। सभागार में मौजूद सभी दर्शक झूम उठे।

“म्यूजिक फॉरएवर पार्ट-2” शो में जिन गायक-गायिकाओं ने अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरा उनमे अनंत तिवारी, रेखा सिन्हा, राजन अय्यर, अमर किशोर, नीता चंदेल, अर्चना जेना, अनिल धवन, शकुन डे, मनोज श्रीवास्तव, नरेश नरूला, एम.के. कामरा, अरुण गोयला, शंकर लाल, परमिंदर सिंह, यास्मीन खान, एस नासिर, सुनील मित्तल, एस आर कक्कर किशोर, अजय गोस्वामी, मधु ढिमरी, ख़ुशी सिंह एवं अतुल आदि प्रमुख थे। शो में स्पेशल अट्रैक्शन के रूप में बॉलीवुड सिंगर मोनिका शर्मा और गुलफाम रही।

इस शो के आयोजक नीरज गुप्ता है जो पूर्व में दर्जनों संगीत संध्या का सफल आयोजन कर चुके है। कार्यक्रम की एंकरिंग मंजू त्रिपाठी ने की और म्यूजिक डिजाइनर नीरज गोस्वामी थे। मुख्य अतिथि के रूप में अनिल बंसल, विशेष अतिथि के रूप में अनंत तिवारी, ए आर विर्दी, लॉयन राजकुमार शर्मा, गोगी राजा, माता प्रसाद, अरुण कोचर, किरण ठाकुर, एम गुप्ता, शीतल, जमालुद्दीन, अनिता गुप्ता,

अजय बाबू, गुलफाम, नदीम किशोर, किरण सेठी, इंदर प्रकाश, सुरेंद्र भारद्वाज, मनोज वर्मा, लकी कश्यप ,तुलसी, मुकेश जैन, शमा खान, राकेश गुलाटी, नरेश कोहली, नगमा, भाटिया जी, नदीम खान, के के कृष्ण कुमार, रमेश जैन, सीमा, सोनू बाली, संजय मानव और वी.आई.पी.गेस्ट मोहन खट्टर शामिल थे। शो के तीसरे पार्ट का आयोजन भी जल्दी होगा।

Related Articles

Back to top button