‘लम्हें जिंदगी के’ व ‘दिल्ली हिन्दी साहित्य सम्मेलन’ की काव्यगोष्ठी संपन्न

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली

‘लम्हें जिंदगी’ के एवं ‘दिल्ली हिंदी साहित्य सम्मेलन’ दोनों संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित काव्य गोष्ठी संपन्न हुई। यह काव्य गोष्ठी सेवा भारती भवन, भाई वीर सिंह मार्ग, नई दिल्ली में आयोजित की गई। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता विनय कुमार ने की इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर सैयद नज़म इक़बाल और डॉ अवधेश तिवारी उपस्थित रहे।

काव्य गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी आरती अरोड़ा तथा सान्निध्य प्रसिद्ध वरिष्ठ कवयित्री इंद्रा मोहन की उपस्थिति रही ,काव्य गोष्ठी की संयोजिका सरोजिनी चौधरी एवं संस्थापिका डॉ पूजा भारद्वाज की उपस्थिति गरिमामय रही। इस काव्य गोष्ठी में सम्मिलित होने के लिए दिल्ली और आसपास के लगभग 35 कवियों व साहित्यकारों ने अपनी कविता का मधुर कंठ से सस्वर वाचन किया। कार्यक्रम में उपस्थित रचनाकारों में आचार्य अनमोल , भूपेंद्र राघव , ओंकार त्रिपाठी, सुरेंद्र शर्मा जी की आवाज के तो सभी दीवाने है।

, संतोष संप्रिति जी कामिनी मिश्रा , सुमन मोहिनी, डॉ रश्मि चौबे जी ने देश के ऊपर रचना सुनाई,बबली सिन्हा वान्या, दिनेश तिवारी, राजबीर जी, कृष्ण सोलंकी जी के मुक्तकों ने खूब तालियां बटौरी,राजेश श्रीवास्तव जी ने श्रृंगार रस की कविता सुनाई,चंचल हरेंद्र वसिष्ठ जी ने पुत्रों का साथ देते हुए बहुत सुंदर कविता लड़कों पर सुना कर सब का ध्यान अपनी और खींच लिया , पुनीता सिंह ने रचना सुनाई, डॉ सैयद नज़्म जी की गज़ल ने सभी का दिल जीत लिया। गोष्ठी का संचालन और सरस्वती वंदना पूजा श्रीवास्तव ने किया। इस गोष्ठी का आनंद लेने के लिए अनेक पत्रकार, हिंदी प्रेमी, कविता प्रेमी, और समाज के अनेक सम्मानित लोग श्रोता के रूप में उपस्थित रहे।

[email protected]

Related Articles

Back to top button