इंदौर में हुआ आर्किटेक्चर रीकनेक्ट समिट का सफल आयोजन नईं तकनीक से रू-ब-रू हुए वास्तुकार

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली

इंदौर मध्य प्रदेश। शुक्रवार 1 दिसम्बर 2023 को आर्किटेक्चर रीकनेक्ट समिट का आयोजन होटल मैरियट में किया जिसमे नयी तकनीक से रू-ब-रू हुए वास्तुकार। घर अच्छा बने, मजबूत बने इसके साथ ही जरूरी है कि आधुनिक तकनीक भी इसमें शामिल हो। नयी तकनीक से घर के नक्शे बनाने वालों को रू-ब-रू कराने के लिए में शुक्रवार को इंदौर में ‘आर्किटेक्चर रीकनेक्ट शिखर सम्मेलन हुआ जिसमे बड़ी संख्या में इंदौर के अलावा मध्य प्रदेश के अन्य शहरो के आर्किटेक्टो ने भी शिरकत की।

इस कार्यक्रम के आयोजक अरमान खान ने बताया कि भारत में वास्तुकला, निर्माण सामग्री, नवाचार और डिजाइन का यह मंच न केवल प्रस्तुति का अवसर प्रदान करता है, बल्कि वास्तुकला, निर्माण सामग्री, नवाचार और डिजाइन उद्योगों से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराता है। सम्मेलन में आर्किटेक्चर सेगमेंट के हर पहलू को कवर करने वाली तीन इंटरेक्टिव पैनल चर्चाएं हुईं जिसमे करीब 27 आर्किटेक्टो ने अपने विचार साझा किये और आज के दौर की नई नई तकनीक की जानकारी भी एक दूसरे को प्रदान की। सम्मेलन आर्किटेक्चर और इंटीरियर्स सेगमेंट को समर्पित था, जिसमें आर्किटेक्चर सेगमेंट के हर पहलू को कवर किया गया चाहे वह आर्किटेक्चर और इंटीरियर डिजाइनिंग में प्रौद्योगिकी और उन्नति, पैरामीट्रिक डिजाइन का उपयोग, ग्रीन बिल्डिंग, मौजूदा का पुन: उपयोग से संबंधित हो।
वास्तुकार अभिषेक जुल्का , संजीव बम्ब , अर्जुन हवालानी परेश कपड़े , विकास ठक्कर , विनय बाबर ने इस कार्यक्रम का संचालन किया,आर्किटेक्ट मनीष कुम्मत ने इसे सफलता पूर्वक आयोजन में काफी सहायता किया परन्तु इवेंट से तीन दिन पहले आवश्यक कार्य से उनको विदेश जाना पारा लेकिन आर्किटेक्ट मनीष विदेश से भी इसे सफल बनाने के लिए लगातार पह लाइन से कम्युनिकेशन करते रहे, यह आर्किटेक्चर रीकनेक्ट समिट इंदौर का सबसे सफल आयोजन रहा, जिसमें अनुभवी आर्किटेक्ट ने अपने सहकर्मियों को काफी ज्ञान दिया और मार्गदर्शन दिया। आयोजक अरमान खान ने आगे बताया कि आर्किटेक्चर रीकनेक्ट समिट इंदौर से पूर्व अब तक दिल्ली, मुंबई,अहमदबाद, कोलकता, हैदराबाद, बैंगलोर, चेन्नई, कोच्चि, चंडीगढ़, लुधियाना, रांची में कर चुके है और भारत के साथ साथ आगे दुबई, नेपाल, बांग्लादेश जैसे एशियाई और मध्य पूर्वी देशों में इस कार्यक्रम की मेजबानी करने की योजना भी शामिल है। एंकर मधुकर मल्होत्रा ने बहुत ही शानदार तरीका से पेश किया।

Related Articles

Back to top button