ओमप्रकाश प्रजापति ने हिन्दी माह के पहले दिन हिन्दी का पूजन किया
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता
गाज़ियाबाद। हिन्दी के प्रचार के लिए मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा विगत चार वर्षों से सितम्बर माह को हिन्दी माह के रूप में मनाया जाता है। इसी तारतम्य में दिल्ली इकाई द्वारा हिन्दी महोत्सव 2023 का शुभारंभ संस्थान के कार्यालय रामा मोटर्स पर संस्थान के पदाधिकारियों और साहित्यकारों द्वारा माँ हिन्दी का पूजन व हवन कर किया गया। इस अवसर पर मातृभाषा उन्नयन संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुश्री भावना शर्मा, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री गिरीश चावला सहित वरिष्ठ पत्रकार एवं सम्पादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति, वरिष्ठ साहित्यकार श्री जगदीश मीणा, श्री अशोककुमार, न्यूज फोल्डर संवाददाता सुश्री किरण, श्री अनिल गुप्ता, कृष्णा, अतुल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा सितम्बर माह में प्रत्येक दिन देश के अलग-अलग स्थानों पर हिन्दी भाषा प्रचार संबंधित आयोजन कर हिन्दी भाषा के प्रति जनजागृति लाई जाएगी। ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन दोनों ही तरीकों से विभिन्न आयोजन, प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। इस महोत्सव में देश के प्रत्येक राज्यों को संस्थान द्वारा जोड़ा जा रहा है। हिन्दी न केवल भाषा है अपितु भारत देश की संस्कृति का अनुशीलन है। जननी है, माँ है, अधिष्ठात्री है।