जल्दी आनेवाली नयी बॉलीवुड फिल्म ‘धाक’ का तीसरा पोस्टर 8वें देहरादून अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2023 में लॉन्च किया गया
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली
देहरादून उत्तराखंड, 8वें देहरादून अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2023 में तुला इंस्टीट्यूट, देहरादून उत्तराखंड में बॉलीवुड की प्रसिद्ध हस्तियों और फिल्म के कलाकारों जैसे प्रदीप रावत अभिनेता, मोहम्मद सलीम मुल्लानवर अभिनेता, अनीस बरुदवाले फ़िल्म के निर्देशक सभी ने एक साथ धाक मूवी का तीसरा पोस्टर लॉन्च किया गया। राजेश शर्मा फेस्टिवल डायरेक्टर और जैन साहब अध्यक्ष-तुला इंस्टीट्यूट) और शब्बीर शेख फॉर्च्यून लाइफलाइन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट।