रमाकांत मुंडे मुंबई ‘सिने स्टिल टीव्ही ऍन्ड मोशन फोटोग्राफ़र्स’ एसोसिएशन के अध्यक्ष बने

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली

मुंबई, रमाकांत मुंडे बने अध्यक्ष, सिने स्टिल टीव्ही ऍन्ड मोशन फोटोग्राफ़र्स एसोसिएशन का वर्ष 2024-2026 के लिए कार्यकारिणी समीति का चुनाव का आयोजन बेडिया स्टुडिओ जोगेश्वरी ( पश्चिम) में किया गया. सभी सदस्यों ने मतदान में भाग लिया और चुने गए सदस्य – रमाकांत मुंडे – (अध्यक्ष), विनोद देशपांडे – ( उपाध्यक्ष ), अतुल राजकुले – (सचिव), अशोक कनोजीया – ( सह सचिव ), सतीश घुसाले – ( कोषाध्यक्ष), अतुल सिंग – (सह कोषाध्यक्ष), और (समिति सदस्य) -फिरोझ हाशमी, हिमांशू व्यास, श्याम सालवेकर, रामबचन सोनी, गिरीश वर्मा, कार्तिक दास, देवेंद्र सरकार, विनायक वेटकर, और पप्पू गुप्ता समिति के सदस्य के रूप में चुने गए हैं.

Related Articles

Back to top button