अगले चार दिन रहेगी घने कोहरे की आशंका
उत्तर पश्चिम से चलने वाली ठंडी हवाओं की वजह से पूरी दिल्ली में जबरदस्त ठंड का असर है, जिसके चलते स्कूलों बच्चों के लिए अवकाश की घोषणा कर दी गई है। ठंड की बात करें तो दिल्ली के आया नगर व रिज एरिया में कंपकपी वाली ठंड देखने को मिली, जिसकी वजह से रोड में पब्लिक न के बराबर थी। ऐसे में बच्चों का समय पर उठना व स्कूल पहुंचना दुर्लभ हो चुका है। बता दें, आया नगर में न्यूनतम तापमान अब तक का सबसे कम चार डिग्री सेल्सियस पाया गया।
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
दिल्ली की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो एलर्ट जारी किया है, यहां आज से अगले चार दिनों तक घने कोहरे की आशंका है। घने कोहरे की वजह से पालम एअरपोर्ट के पास 50 मीटर तक भी नहीं दिख रहा था।
1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे Delhi School
सभी सरकारी स्कूल शिक्षकों को IGI हवाई अड्डे पर COVID-19 ड्यूटी के लिए तैनात किया जाएगा। दिल्ली सरकार द्वारा आधिकारिक घोषणा के अनुसार, शिक्षकों को 31 दिसंबर, 2022 से 15 जनवरी, 2023 तक तैनात किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दिल्ली हवाई अड्डे पर कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन किया जा रहा है। दिल्ली के स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी, 2023 तक शीतकालीन अवकाश के लिए बंद रहेंगे।
न्यू ईयर का मजा हो सकता है बेरंग
मौसम विभाग की मानें तो 30 दिसंकर को अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक जाएगा, जबकि न्यूनतम तापमान भी 21 डिग्री होना चाहिए। साल के अंत में भी 7 डिग्री तापमान रहने की बात कही है। यही नहीं 1 जनवरी से ठंड और बढ़ने की संभावना है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, कल यानी मंगलवार को दिल्ली का तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस हो गया था।
दिल्ली का है बुला हाल
दिल्ली के सबसे ठंडे इलाकों में रिज 4 डिग्री, आया नगर 4.2 डिग्री, लोदी रोड 5.2 डिग्री, पालम 5.6 डिग्री और जाफरपुर 5.7 डिग्री रहा।