नेशनल किड्स फैशन शो एवं अवार्ड सेरेमनी में अभिनेत्री पूनम ढील्लन मुख्य सेलिब्रिटी अतिथि और समाजसेविका नीना गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुई
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता,लाइव न्यूज़ दिल्ली
नई दिल्ली, विगत दिनों दिल्ली के ”टिवोली गार्डन” के सभागार में भव्य नेशनल किड्स फैशन शो एवं अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य सेलिब्रिटी अतिथि के रूप में अपने ज़माने की चर्चित बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री पूनम ढील्लन, विशिष्ट अतिथि के रूप में गरीब बच्चो की एजुकेशन के लिए कार्य करने वाली जानीमानी समाजसेविका ‘हमारा मिशन डिग्निटी’ सामाजिक संस्था दिल्ली की संस्थापक-अध्यक्ष नीना गोयल भी शामिल हुई।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह लालपुरा , प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी तथा प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के फाउंडर चेयरमैन डॉ सैयद खालिद कैस के मुख्य आतिथ्य गरिमामय उपस्थिती मे संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की सूत्रधार पूर्व मिसेज वर्ल्ड अरुणाचल प्रदेश की सुन्दरी व मीडिया पर्सन मिनी बुई ग्याटी तथा सुरिंदर सिंह भी थे शामिल थे।
नेशनल फैशन शो एवं अवार्ड सेरेमनी में तीन साल से लेकर सत्रह साल तक के प्रतिभाशाली बच्चों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन भी किया। नेशनल किड्स फैशन शो एवं अवार्ड सेरेमनी में शामिल विजेताओं बच्चो को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर समाजसेविका नीना गोयल एवं एचएमडी पाठशाला के माध्यम पारस गोयल सहित अन्य कोई उपस्थि गणमान्य हस्तियों को भी उनके प्रतिष्ठि कार्यो के लिए सम्मानित किया।
संस्था अध्यक्ष की नीना गोयल ने बताया कि “हमारा मिशन डिग्निटी” संस्था कमजोर वर्ग के बच्चों के सामाजिक उत्थान के लिए विगत कई वर्षों से निरंतर कार्य कर रही है।संस्था द्वारा एचएमडी पाठशाला के माध्यम से गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ हम उनके समग्र विकास के लिए कार्य कर रहे हैं।