उद्भव संस्था द्वारा विश्व पुस्तक मेले में पुस्तक लोकार्पण और रचना पाठ संपन्न हुआ, मुख्य अतिथि बने विदेश मंत्रालय के निदेशक नितिन प्रमोद

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता,लाइव न्यूज़ दिल्ली

नई दिल्ली,’उद्भव’ सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था द्वारा दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित विश्व पुस्तक मेले में ‘लेखक मंच’ पर 28 फ़रवरी को साहित्यिक ‘रचना पाठ’ और सुप्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार शैलेंद्र शैल के बहुचर्चित उपन्यास “रावी से यमुना तक” (वाणी प्रकाशन)का लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम में समारोह अध्यक्ष केंद्रीय हिंदी संस्थान,आगरा के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर उमापति दीक्षित, मुख्य अतिथि भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में निदेशक, नितिन प्रमोद(आई.एफ़. एस.)तथा विशिष्ट अतिथि थे सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् और लेखक डॉ.अशोक पांडेय।

लेखक मंच पर रचना पाठ करने वाले लेखकों में साहित्यकार-कवि शैलेंद्र शैल, डॉ.विवेक गौतम, चंद्र शेखर आश्री, श्रद्धा पांडेय, डॉ.वीणा मित्तल, शोभना श्याम,आभा चौधरी, प्रतुल वशिष्ठ, अवधेश तिवारी और राधिका सैनी प्रमुख थे। इस महत्वपूर्ण वैचारिक एवं सांस्कृतिक आयोजन का संचालन “उद्भव” के अध्यक्ष एवं कवि डॉ. विवेक गौतम ने किया।

समारोह में देश के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे जिनमें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से डॉक्टर देवी प्रसाद तिवारी, सव्यसाची, इतिहास के प्रवक्ता डॉ.अशोक कुमार, निशानेबाजी के अंतरराष्ट्रीय कोच दिनेश उप्रेती, अधिवक्ता गगन भारद्वाज, इंजीनियर अमोल प्रचेता और डॉ.कृष्णकुमार मिश्र आदि प्रमुख थे।

Related Articles

Back to top button