‘Prayas Multispeciality Hospital ने अपना प्रथम वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया एक“

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, नई दिल्ली

हाल ही दिल्ली के फतेहपुर बेरी स्थित ‘Prayas Multispeciality Hospital ने अपना पहला एक वर्ष पूरा करने पर वार्षिक समारोह धूमधाम से हाल ही बनाया। ‘प्रयास मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल’ विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञताओं में सेवाएं प्रदान करता है, जिनमें सभी तरह के जरुरी इलाज शामिल हैं।

पिछले एक वर्ष के सफर में ‘प्रयास मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल’ की पूरी टीम सभी डॉक्टरों और अन्य सभी स्टाफ ने अपनी सेवाओं के माध्यम से लोगों की सेहत और जीवन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

“प्रयास मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल” के डायरेक्टर डॉ विजेंद्र शर्मा और उनकी टीम ने इसे मानव सेवा मानकर पूरे वर्ष में जिनते भी मरीज इस हॉस्पिटल में अपना इलाज करने आये है उनका कम से कम पैसो में बेहतर इलाज देने की कोशिश की है। यहाँ सभी प्रकार के चिकित्सा विशेषज्ञ उपलब्ध है। प्रयास मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की यह उपलब्धि लोगों की सेहत और जीवन को बेहतर बनाने में इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

“प्रयास मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल” के डायरेक्टर डॉ विजेंद्र शर्मा और उनकी टीम में डॉ. वीजीआर शास्त्री सेवानिवृत्त पीएम हाउस, डॉ. संचिता सिंह बाल रोग विशेषज्ञ (बच्चों की डॉक्टर), डॉ. श्वेता दुआ विनायक (नेत्र विशेषज्ञ), डॉ मयूर आनंद (ऑर्थो), डॉ ऋषभ बंसल (ऑर्थो) डॉ हिना कोसर (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. मीनू भागिया (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. रीता ढींगरा (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ.अक्षय शर्मा मेडिसिन विभाग और शिवम एचआर प्रमुख जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल है।

“प्रयास मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल” के डायरेक्टर डॉ विजेंद्र शर्मा पूर्व में बॉलीवुड फिल्म एवं टीवी अभिनेता रह चुके है और बॉलीवुड की कोई हिंदी फिल्मो और टीवी शोज में अभिनय कर चुके है। वह अब अपने हॉस्पिटल के माध्यम से तो मानव सेवा कर ही रहे है साथ ही कई सामाजिक संस्थाओ से जुकर भी मानव सेवा कर रहे है।

पिछले ही दिनों ‘आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी’ के ‘इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर’ में आयोजित एक संगीतमय देश भक्ति कार्यक्रम ‘संकलन 3- एक शाम देश के नाम’ में डॉ. विजेंद्र शर्मा को संयुक्त पुलिस आयुक्त विजय सिंह ने सम्मानित किया था।

Related Articles

Back to top button