मासूम बच्चों से अपना चुनाव प्रचार करवा रही आम आदमी पार्टी के खिलाफ कार्रवाई करें चुनाव आयोग-आदेश गुप्ता

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा है कि आम आदमी पार्टी राजेन्द्र नगर विधानसभा उपचुनाव जीतने के लिए इतना गिर चुकी है कि अब वह छोटे-छोटे बच्चों को पैसे देकर चुनाव प्रचार करवा रही है। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि इस वीडियो पर संज्ञान लेकर आम आदमी पार्टी  और उसके उम्मीदवार दुर्गेश पाठक पर बाल मजदूरी अधिनियम के तहत कार्रवाई करें। इसके साथ ही श्री गुप्ता ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चेयरमैन श्री प्रियांक कानूनगो को पत्र लिखकर यह मांग कि है कि दिल्ली बाल विकास आयोग के सदस्य रहते हुए आप उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने अपनी राजनीतिक फायदें और चुनाव प्रचार के लिए छोटे और मासूम बच्चों का राजनीतिक इस्तेमाल किया है, इसलिए इसपर तुरंत कार्रवाई की जाए।
 आदेश गुप्ता ने कहा कि ’आप’ उम्मीदवार दुर्गेश पाठक जो बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य भी हैं। यह संस्थान बच्चों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है। अगर वे यह काम कर रहे हैं तो सोचिए कि आम आदमी पार्टी के मुखिया सहित बाकी सदस्य दिल्ली के बच्चों के भविष्य को लेकर कितना संवेदनशील है।
श्री गुप्ता ने कहा कि यह ऐसा नहीं है कि केजरीवाल और उनकी पार्टी ने इन स्कूल जाने वाले बच्चों के हाथों में पहली बार अपनी पार्टी के हैंडबिल थमाए हैं, बल्कि हमने दिल्ली की सड़कों पर भी देखा कि कैसे केजरीवाल अपना चेहरा चमकाने के लिए स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का इस्तेमाल करते हैं। जिन बच्चों के हाथों में कलम होनी चाहिए उनके हाथों में प्रदूषण मुक्त के बहाने अपने नाम का होर्डिंग पकड़वाकर अपना प्रचार करवाने का काम भी केजरीवाल ने किया है और उस प्रदूषण मुक्त प्रचार का परिणाम आज आप सबके सामने हैं।

Related Articles

Back to top button