अभिनेत्री कुसुम चौहान का हिन्दी काव्य संग्रह ‘दिल के कोने में’ अब पाठको के लिए एक नए अंदाज मे
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली
उत्तराखंडी और हिंदी फिल्मो की जानीमानी अभिनेत्री कुसुम चौहान का पहला चर्चित हिन्दी काव्य संग्रह ‘दिल के कोने में’ लोगो को खासा पसंद आया है और अब अभिनेत्री कुसुम चौहान पाठको के लिए अपने इस काव्य संग्रह ‘दिल के कोने में’ को एक नए अंदाज में अपने यूट्यूब चैनल पर प्रस्तुत कर रही है। वह अपनी अलग अलग कविताओं को खुद पर फिल्माकर शानदार वीडियो को अपने चैनल KUSUM CHAUHAN SOUL OF UTTRAKHAND में प्रस्तुत कर रही है और उन्हें लोगो का बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है।
गौरतलब है अभिनेत्री कुसुम चौहान की रूचि शुरू से ही अभिनय के साथ-साथ लेखन में भी अच्छी खासी रही है उसी का परिणाम है की उनका पहला काव्य संग्रह ‘दिल के कोने में’ साल भर पहले आया जिसका विमोचन पिछले साल ही भारत सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री, वर्तमान में लोकसभा सांसद हरिद्वार, उत्तराखंड के पूर्व सीएम और देश के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रमेश पोखरियाल “निशंक” ने किया था।
नई लेखिका होने के वावजूद कुसुम चौहान ने प्रथम काव्य संग्रह में हर विषय की कविताओं को रचा है जो महिला सशक्तिकरण पर भी जोर देती है। अपनी पहली पुस्तक में ही उन्होंने नारी के मन की भावनाओं और संवेदनाओं को बहुत ही सुंदर तरीके से अभिव्यक्ति दी है। इसमें छोटी-छोटी किन्तु सारगर्भित क्षणिकाओं के माध्यम से कुसुम चौहान ने दिल के कोने में सुप्त पड़ी भावनाओं को उजागर करके एक बेहतरीन काव्य संग्रह की रचना की है।