‘आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी’ के अध्यक्ष नरेश बैसला ”नेशनल सोशल सर्विस एक्सीलेंस अवार्ड’ से हुए सम्मानित

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता

नई दिल्ली, आज के कंपीटिशन के इस दौर में सफलता हर किसी को इतनी आसानी से नहीं मिलती बल्कि उसके लिए इन्सान को सच्ची लगन के साथ कड़ी मेहमत भी करनी जरुरी है। और साथ ही चाहिए कुछ कर दिखने की इच्छा शक्ति और जज्बा तभी हम लोग अपने अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते है, अपनी मंजिल को पा सकते है। खास तौर से दूसरो के भलाई लिए कार्य करना ही असली सामाजिक कार्य है।

यह कहना है जानेमाने सोशल एक्टिविस्ट, तिहाड़ जेल के कैदियों के उथान लिए लंबे समय से कार्य करने वाले ”तिहाड़ आइडल” फेम सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रसिद्ध एनजीओ ‘आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी’ के अध्यक्ष नरेश बैसला का, जिसको हाल ही में उनके द्वारा किये जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यो के लिए एक प्रतिष्ठित ”नेशनल सोशल सर्विस एक्सीलेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें नई दिल्ली के महाराष्ट्र भवन में एक बड़े कार्यक्रम में चर्चित हस्तियों द्वारा प्रदान किया गया।

उनकी संस्था आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी और उनको यह सम्मान मिलने पर सोशल एक्टिविस्ट नरेश बैसला ने कहा की यह सम्मान मेरी ही नहीं, बल्कि मेरी संस्था आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी के हर पदाधिकारी और उससे जुड़े हर सदस्य की निस्वार्थ भाव से की गई सेवा का नतीजा है इस लिए में अपनी संस्था के सभी पदाधिकारी और उससे जुड़े हर सदस्य का आभार व्यक्त करता हूँ। गौरतलब है की आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी समय-समय पर ऐसे सोशल और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर दूसरो की भलाई के लिए कार्य करते करती है।

Related Articles

Back to top button