शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में गढ़वाल भवन दिल्ली मे महिला कलाकारों द्वारा रामलीला का आयोजन किया जायेगा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित होगे उतराखंड के पूर्व सीएम व वर्तमान लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत 

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली

नई दिल्ली: गढ़वाल हितैषिणी सभा द्वारा गढ़वाल भवन,पंचकुइयां रोड़ नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सभा के बिष्ट ने जानकारी दी कि सभा शताब्दी वर्ष के शुभारंभ में केदार बद्री मानव श्रम समिति की महिला कलाकारों द्वारा अभिनीत रामलीला का आयोजन गढ़वाल भवन दिल्ली में नए साल में 2  जनवरी से 12 जनवरी 2023 तक किया जा रहा है । रामलीला मंचन के साथ -साथ प्रति दिन योगा भी करवाया जायेगा । इस रामलीला मंचन में उतराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान सांसद तीरथ सिंह रावत ने अपनी उपस्थिति की पुष्टि कर दी है । साथ ही अनेक राजनेताओं के साथ- साथ प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों व समाज के गणमान्य व्यक्तियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है । अध्यक्ष ने कहा कि शताब्दी वर्ष में महिला सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । साथ ही उतराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी विशेष कार्यक्रम चलाये जायेंगे । बिष्ट द्वारा समस्त उतराखंड समाज से सपरिवार रामलीला देखने का सार्वजनिक आवाह्न किया गया । प्रेस वार्ता में सभा के उप-कोषाध्यक्ष अनिल पंत व कार्यकारिणी सदस्य आजाद नेगी, जोत सिंह भंडारी धीरेन्द्र रावत तथा विभिन्न मीडिया संस्थानों के वरिष्ठ पत्रकार, संवाददाता बंधु व समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button