प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के प्रांगण में पहली बार दिखेगी उत्तराखंड की संस्कृति और खान-पान की झलक. मुख्य अतिथि होंगे श्री भगत सिंह कोश्यारी

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली

नई दिल्ली। अमर संदेश समाचार पत्र द्वारा प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के सहयोग से 3 जनवरी 2025 शुक्रवार शाम को 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक पहली बार ‘उत्तराखण्ड उत्सव’2024-2025 उत्तराखंड के तीनों अंचलों का खान-पान और पर्यावरण जागरूकता पर सेमिनार का आयोजन धूमधाम के साथ प्रेस क्लब ऑफ इंडिया रायसीना रोड नई दिल्ली के प्रांगण में मुख्य अतिथि श्री भगत सिंह कोश्यारी पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र व गोवा तथा पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड की प्रभावी उपस्थिति में आयोजित किया जा रहा है।

आयोजन के इस अवसर पर प्रेस क्लब के इतिहास में पहली बार प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के सहयोग से देश के पत्रकारों व आमंत्रित प्रबुद्ध जनों के लिए अमर सन्देश समाचार पत्र के सौजन्य से कुमाऊं, गढ़वाल व जौनसार के स्वादिष्ट पकवान उचित कीमत पर परोसे जा रहे हैं। साथ ही प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के इतिहास में पहली बार उत्तराखंड अंचल के लोकगीत, संगीत व नृत्यों का प्रभावशाली मंचन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फलक पर ख्याति प्राप्त सांस्कृतिक संस्था पर्वतीय कला केंद्र के कलाकारों द्वारा तथा जौनसार के जनजीतीय ग्रुप द्वारा मंचित किए जा रहे हैं।
आयोजित आयोजन में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के सदस्यों सहित अन्य मीडिया जगत जुड़े लोगों तथा दिल्ली महानगर के प्रबुद्ध जनों को उत्तराखंड समाज के अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े लोगों की उपस्थिति में बड़े हर 16 व्यास के साथ मनाया जा रहा है।

अमर सन्देश समाचार पत्र के संपादक अमरचंद ने बताया कि आयोजन का मकसद उत्तराखंड के खान-पान व उत्तराखंड की लोक संस्कृति को जनजन तक पहुंचाने का एक छोटा सा प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन मे समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं जन कल्याण‌ में अपनी भूमिका निभाने वाले लोगों विशेष कर उत्तराखंड मूल के निवासियों को आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि समाज के ऐसे लोग जिन्होंने दिल्ली एनसीआर में उत्तराखंड की लोक संस्कृति को जन-जन तक पहुंचने में काम कर रहे हैं उन तक पहुंचाने का हमारा भी एक प्रयास है। और एक मंच पर गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी की झलक आज आपको देखने को मिलेगी।

Related Articles

Back to top button