साहित्यिक संस्था ‘लम्हे जिंदगी के’ का द्वितीय वार्षिक सम्मेलन हिन्दी भवन में संपन्न हुआ

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली

नयी दिल्ली, साहित्यिक संस्था “लम्हे जिंदगी के का द्वितीय वार्षिक सम्मेलन शनिवार को आई टी ओ स्थित हिन्दी भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर संस्थापिका पूजा भारद्वाज, मुख्य अतिथि दिल्ली हिन्दी साहित्य सम्मेलन की अध्यक्षा श्रीमती इंदिरा मोहन, कार्यक्रम अध्यक्ष सुप्रसिद्ध गजलकार विनय कुमार, विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश प्रजापति, नाथद्वारा से पधारे अंतर्राष्ट्रीय कवि गिरीश विद्रोही, आकाशवाणी के विशेष अधिकारी राम अवतार बैरवा, मुख्य वक्ता राजेश प्रभाकर द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना रूबी शोम द्वारा की गई।

कार्यक्रम के दौरान सांझा संकलन ऊर्जिता का एवम संस्था के नए लोगो का लोकार्पण संयुक्त रूप से विशिष्ट एवं मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। इस दौरान सभी आगुंतक कवियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए संस्था के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। कार्यक्रम का संचालन बेहद कुशलतापूर्वक संस्था की सचिव कवियत्री श्रीमती सुषमा गर्ग ने किया। छायांकन अलीगढ़ से आए अंकित शर्मा द्वारा किया गया।

इस दौरान मौजूद रहने वाले सम्मानित कवि एवम् आगंतुक अतिथियों में डा अवधेश तिवारी भावुक, ओंकार त्रिपाठी , डॉ अनिल बाजपेई, दिनेश तिवारी, सुरेन्द्र शर्मा, बबली सिन्हा वान्या, पूजा श्रीवास्तव, कामना मिश्रा, लोकेश चौधरी, प्रेम शर्मा प्रेम, पुष्पलता पुष्प, पुनीता सिंह, देवेन्द्र सिंह राव, निधि भार्गव, सुलेखा अग्रवाल, सुनील शर्मा, महेश वर्मा, सुमन मोहिनी, राहुल पोहंकर, परिणीता, कमलेश त्रिवेदी फर्रुखाबादी, हरिनारायण जाट, सोनल मल्होत्रा, कामिनी मिश्रा, शालिनी अग्रवाल सी ए, रेखा चौहान, इन्दु श्रीवास्तव, संध्या सेठ, सुलेखा अग्रवाल, सुयश कुमार द्विवेदी आदि रहे।

Related Articles

Back to top button