अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सैकड़ों बच्चों ने योगाभ्यास से दिया निरोग रहने का संदेश
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वसंत विहार के प्रिया पार्क में सैकड़ों बच्चों, युवाओं और महिलाओं के लिए नि:शुल्क योग सत्र का आयोजन किया गया। मानव मंदिर मिशन ट्रस्ट के संस्थापक पूज्य आचार्यश्री रूपचन्द्र जी महाराज की विशेष कृपा रही जिसके फलस्वरूप हम दिव्य-भव्य आयोजनकरने में सफल हो पाये। यह सत्र प्रतिरक्षा निर्माण और आरोग्य कैसे रहा जाये उस पर केंद्रित था। सत्र का संचालन शिक्षिका श्रीमती कुसुम रावत जी और श्री अमन ने किया।
इस विशेष अवसर पर श्रीमती अनीता जोशी जी, श्रीमती मीनाक्षी जी, श्रीमती गुड्डी देवी जी, श्रीमती सरोज पांडे जी, श्रीमती सरीता पांडे जी, श्री विकास बागड़ी जी, श्री प्रकाश जोशी जी, मेघा सती जी, सगुन जी एवं हर्षिता जी समेत अनकों गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से समारोह में चार-चाँद लगा दिये। श्रीमती कुसुम रावत जी ने बच्चों के ध्यान में रखते हुए योग की विशेष क्रियाओं का प्रदर्शन किया। यहां विभिन्न प्रकार की मुद्राएं और आसन बीमारियों को ठीक करने के हिसाब से भी बताये गये। साध्वी कनकलता जी, साध्वी समताश्री जी व साध्वी वसुमती जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु श्री अरुण योगी जी स्वीडन से हमारा विशेष मार्गदर्शन कर रहे थे। योग दिवस का कार्यक्रम रूपांतरण योग, आचार्यश्री रूपचन्द्र ऑनलाइन/रेगुलर शिक्षण संस्थान और नई सोच नई पहल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षक श्री दिनेश चंद्र जोशी जी की रही। सभी बच्चों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई।