‘नई सोच नई पहल’ एवं ‘रोटरी क्लब’ के तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली
नयी दिल्ली, वसन्त विहार शिवा कैम्प सेवा मे रोटरी क्लब आफ दिल्ली वसन्त कुंज एवं रोटरी क्लब आफ दिल्ली गोविंदा के सहयोग से हेल्थ कैंप का सफल आयोजन संपन्न हुआ जिसमे बस्ती के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं ईलाज किया गया। शिविर का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहा। चिकित्सा शिविर में आकाश हेल्थकेयर से सीनियर डाक्टरों एवं सहयोगी फार्मेसिस्ट एवं जांच दल के सभी सदस्यों के प्रयास से सफल हेल्थ कैंप का आयोजन संभव हो पाया साथ ही क्लोव डेन्टल से सिनियर डाक्टरो की देख रेखा में दन्त चिकित्सा सम्पन्न किया।
कार्यक्रम मे सभी डॉक्टरों व अतिथियों का स्वागत नई सोच नई पहल संस्था के अध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी,महासचिव धनराज पाइजा, विकास बागड़ी, सैकेटरी अनिता जोशी, मेघा सती द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि उधोगपति नरेन्द्र लड़वाल (चैयरमैन शी हांक ग्रुप) राजेन्द्र बोहरा (रजिस्टार IMM )अध्यक्ष अर्चना डोभाल, रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली वसंत कुंज से पीपी सुमन डोभाल, रोटेरियन राम चावला और रोटेरियन चांद मल्होत्रा) असिस्टेंट गवर्नर आरबी सिंह, अध्यक्ष एस पी सिंह और रोटेरियन कैलाश किनरा (रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली गोविंदा) पीपी अरुण रूंगटा, पीपी धीरज भूटानी, गिरीश गौड़ (नई दिल्ली जिला उपाध्यक्ष भाजपा), भरत सिंह नेगी (पूर्व मंडल अध्यक्ष आरके पुरम), रविन्द्र कोली युवा भाजपा नेता, श्रीमती मीनाक्षी, श्रीमती द्वारका, श्रीमती गीता मनराल, श्रीमती गंगा क्षेत्री, प्रसिद्ध युटबर निर्मला नेगी समेत अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अमेटी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओ द्वारा व्यवस्था, मरीज प्रबंधन, जलपान आदि मे सराहनीय सहयोग रहा। शिविर मे विभिन्न गंभीर रोगों से परेशान मरीजों को चिकित्सीय सलाह, खून जाँच एवं सेनेटरी पैड वितरण, बच्चों को फ्रूट, कॉफी,किताब पेंसिल आदि वितरण किय। मौके पर उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की और आग्रह किया की ‘नई सोच नई पहल’ संस्था आगे भी इस तरह के कार्यक्रम बस्ती में आयोजित करते रहे जिससे लोगो को निशुल्क स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिलता रहे।