बी.एल. गौड़ फाउंडेशन” द्वारा अंतरराष्ट्रीय हिंदीसेवी सम्मान समारोह एवं काव्य संध्या का सफल आयोजन हुआ
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता,लाइव न्यूज़ दिल्ली
गत सप्ताह मंगलवार, 21 मार्च 2023 को नोएडा एक्सटेंशन स्थित “द गौड़ सरोवर पोर्टिको होटल” में राकेश गौड़ धर्मार्थ चैरिटेबल ट्रस्ट की एक इकाई ‘बी.एल. गौड़ फाउंडेशन’ के तत्वावधान में सम्मान समारोह एवं काव्य संध्या का भव्य और यादगार आयोजन संपन्न हुआ। इस गरिमामय और महत्वपूर्ण आयोजन की अध्यक्षता फाउंडेशन के चेयरमैन प्रतिष्ठित लेखक, पत्रकार और चिंतक डॉ.बी. एल. गौड़ ने की तथा मुख्य अतिथि थीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पूर्व सहायक महाप्रबंधक सुशील बाला सिंह।
सम्मान समारोह में नॉटिंघम यू.के. से पधारीं लेखिका, शिक्षाविद् और हिंदीसेवी जय वर्मा तथा अमेरिका से भारत आए अंतर्राष्ट्रीय हिंदी समिति अमेरिका के हिंदीसेवी दानवीर इंद्रजीत शर्मा को हिंदीसेवी सम्मान से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना चंदना राउल को भी शास्त्रीय कलाओं और समाज के प्रति उनकी सेवाओं के लिए बी.एल. गौड़ फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया।
सुप्रसिद्ध कवि और शिक्षाविद् डॉ. विवेक गौतम के संचालन में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण देते हुए डॉ. बी.एल. गौड़ ने जय वर्मा, इंद्रजीत शर्मा, चंदना राउल और सुशील बाला सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व के विषय में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दी। तीनों ही व्यक्तित्वों को गुलदस्ता, शॉल और सम्मान-पत्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि सुशील बाला सिंह ने श्री बी.एल. गौड़ को एक जीता जागता प्रेरणा-पुंज बताया और कहा कि उनके द्वारा समाज साहित्य और संस्कृति के साथ-साथ लेखन जगत में भी अनेक लोग उनसे प्रेरणा पाते हैं।
सम्मानित व्यक्तित्वों में जय वर्मा, इंद्रजीत शर्मा और चंदना राउल ने एक स्वर में डॉ.गौड़ का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस सम्मान के चयन हेतु आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में रसमयी काव्य संध्या का आयोजन हुआ जिसमें अनेक प्रतिष्ठित रचनाकारों डॉ. सीता सागर, डॉ.सरिता शर्मा, विज्ञान व्रत, मधु चतुर्वेदी, कमलेश भट्ट कमल, डॉ. विवेक गौतम.ओमप्रकाश यती, डॉ. वीणा मित्तल, नेहा वैद,उर्वशी अग्रवाल उर्वी, प्रेम भारद्वाज ज्ञान भिक्षु ,तरुण कुमार और अंत में समारोह के अध्यक्ष डॉ.बी.एल.गौड़ ने अपने गीत, ग़ज़ल और कविताऍं साझा कीं। इस अवसर पर शारदा गौड़, डॉ.राकेश बी. दुबे, डॉ. सुधांशु शुक्ला ने भी अपनी-अपनी बात रखी। डॉ.नृत्यगोपाल शर्मा ने डॉ.गौड़ के भारतीय ज्ञानपीठ से प्रकाशित काव्य संग्रह “अर्द्धसत्य और अन्य कविताऍं” पर सारगर्भित समालोचना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का समापन डॉ. बी.एल.गौड़ के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
feedback: [email protected]