दिल्ली समेत इन राज्यों में बदलेंगे गर्मी के तेवर, बारिश से खिलेंगे लोगों के चेहरे
देशभर में मानसून दस्तक दें चुका है. मगर राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ राज्य इससे अछूते हैं और उमस भरी गर्मी से लोगों के हाल बेहाल है. लेकिन, मौसम विभाग की यह रिपोर्ट इन राज्यों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. IMD के मुताबिक चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र दक्षिण पश्चिम राजस्थान और दक्षिण पाकिस्तान के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है.
उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से भारी बारिश का कहर लगातार जारी है. भारी बारिश के चलते कई जगहों से लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं और यहीं वजह है कि केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गई है.
दिल्ली और यूपी समेत इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में दिल्ली-NCR में हल्की बारिश होने संभावना है. उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश के साथ तेज बारिश भी हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) की रिपोर्ट के अनुसार एक हफ्ते के बाद दिल्ली में आज मध्यम बारिश के साथ गरज की संभावना है. वहीं, बीते शनिवार को दिल्ली में पूरा दिन आसमान में बादल छाए हुए थे.