गौतम लाहिड़ी के नेतृत्व वाले पूरे पैनल ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया वर्ष का चुनाव जीता
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली
नई दिल्ली, लगभग पांच हजार सक्रिय पत्रकारों वाले प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव परिणाम आज पीसीआई के चुनाव आयुक्त एम.एम. सी शर्मा द्वारा घोषित किए गए हैं। 9 नवंबर को प्रेस क्लब परिसर में हुए चुनाव में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के करीब 1400 सदस्यों ने वोट डाला है. निवर्तमान अध्यक्ष और अनुभवी पत्रकार गौतम लाहिड़ी के नेतृत्व में पूरे पैनल ने विरोधियों को हराकर बड़े अंतर से यह चुनाव जीता।
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार गौतम लाहिड़ी को 1045 वोट मिले, जबकि अतुल मिश्रा और अरुण शर्मा को क्रमशः 230 और 100 वोट ही मिले। प्रेस क्लब के चुनाव इतिहास में पहली बार द वायर की महिला पत्रकार संगीता बरूआ पिशारोटी को 930 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी राहुल चोपड़ा और प्रह्लाद सिंह राजपूत क्रमशः 230 और 100 वोट पाकर ही संतुष्ट हो सके।
महासचिव पद पर नीरज ठाकुर ने 913 वोट हासिल कर प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की लक्ष्मी देवी ऐरी को बड़े अंतर से हराया. संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के पद पर क्रमशः अफजल इमाम और मोहित दुबे विजयी रहे, जबकि इसी पैनल ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की प्रबंध समिति की सदस्यता के लिए सभी 16 सीटों पर कब्जा कर लिया।
जो लोग प्रबंध समिति के सदस्य के रूप में अपने विरोधियों को अच्छे अंतर से हराकर विजयी हुए, वे हैं सुरभि कांगा, प्रज्ञा सिंह, नलिनी रंजन मोहंती, सुनील नेगी, असीस गुप्ता, शंकर आनंद, राजविंदर कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, अनिंद्य चटोपाध्याय, अमिताभ रॉय चौधरी, मोहम्मद आज़ाद, अशरफ़ बस्तवी, पीआर सुनील, और पब्बा सुरेश बाबू। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की प्रबंध समिति के 16 सदस्यों के पद के लिए कुल 28 उम्मीदवार मैदान में थे।
एनडीटीवी की अदिति राजपूत को सबसे ज्यादा वोट (985) मिले, उनके बाद टाइम्स ऑफ इंडिया की मेघा धूलिया को 905 वोट, प्रज्ञा सिंह को 906 और यूकेनेशनन्यूज के सुनील नेगी को 901 वोट मिले। पीसीआई सदस्यों का मतदान 9 नवंबर को हुआ, जिसमें पीसीआई के 1357 सामान्य सदस्यों ने वोट डाले। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के वर्तमान सफल पैनल को पहली बार पीसीआई की नई टीम में पांच महिला पत्रकारों को शामिल करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ है।