कैलाश विजयवर्गीय से AAP के संजय सिंह बोले – बैट से अधिकारियों को मारने वाले बेटे को बनाओ चौकीदार, परेश रावल ने ली चुटकी
भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) की ओर से लाई गई नई ‘अग्निपथ योजना’ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विपक्षी दलों से लेकर सेना में जाने की तैयारी करने वाले युवा भी इस योजना का विरोध कर रहे हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के बयान पर निशाना साधा।
कैलाश विजवर्गीय का बयान : देश में अग्निपथ इस स्कीम पर भड़की आग के बीच बीजेपी नेता ने हाल में ही कहा था कि इस योजना के अंतर्गत निकले और निविरो को बीजेपी ऑफिस में सिक्योरिटी गार्ड के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। उनके इस बयान पर विपक्षी पार्टियों ने जमकर घेरा। जिस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनके इस बयान को गलत तरीके से फैलाया गया है।
संजय सिंह ने कही यह बात : आप नेता संजय सिंह कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर निशाना साधते हुए पलटवार किया, ‘ अहंकार होने की वजह से बीजेपी के नेता इस तरह का बयान दे रहे हैं। इनका लड़का तो बहुत अच्छा बैट चलाता है, अधिकारियों को वह दौड़ा-दौड़ा कर मारता है। उसे ही बीजेपी दफ्तर ले जाकर सुरक्षा कराई जाए। जो अधिकारियों को बैट से मार सकता है, वह बीजेपी दफ्तर की सुरक्षा क्यों नहीं कर सकता?
परेश रावल ने यूं ली चुटकी : अभिनेता परेश रावल ने संजय सिंह द्वारा दिए गए बयान पर सोशल मीडिया के जरिए लिखा, ‘ लेकिन 2 का 4, 2 का 4 नहीं कर सकता।’ आम आदमी पार्टी के नेता व अभिनेता परेश रावल द्वारा किए गए कमेंट पर सोशल मीडिया यूजर ने भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ लोगों ने परेश रावल पर तंज कसा है तो वहीं कुछ लोगों ने संजय सिंह पर निशाना साधा है।
यूजर्स के रिएक्शन : जय सिंह नाम के एक यूजर ने एक तस्वीर के साथ कमेंट किया कि तुम दिल्ली में तीन तीन सौ रुपए दिहाड़ी देकर चौराहे पर ऑन ऑफ की तख्ती पकड़ा रहे हो युवाओं को। ये है तुम्हारा युवाओं को रोजगार देने का मॉडल। तारकेश्वर तिवारी नाम के एक यूजर ने लिखा – बीजेपी ऑफिस का चौकीदार भी समय आने पर प्रदेश और देश के लिए श्रेष्ठ सीएम, पीएम बन सकता है। अग्निवीरों को निश्चित रूप से राजनीतिक दलों में शामिल होना जरूरी है।