फिल्म-टीवी कलाकार एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ज्योतिषी व टैरो कार्ड रीडर डॉ. शची केशरी को मिला ज्योतिष शिरोमानी सम्मान

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता

मुंबई/ रायपुर छत्तीसगढ़, कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के तहत,अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति, पाराशरीय ज्योतिष संसथान रायपुर और श्री महाकाल धाम अमलेश्वर के संयुक्त तत्वावधान में पहले राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन हाल ही में किया गया था, जिसमें बॉलीवुड से फिल्म टीवी कलाकार और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध ज्योतिषी व टैरो कार्ड रीडर डॉ. शची केशरी को भी ज्योतिष शिरोमानी सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान ग्रहण करने के लिए विशेष रूप से फिल्म टीवी कलाकार एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ज्योतिषी व टैरो कार्ड रीडर डॉ. शची केशरी मुंबई से रायपुर (छत्तीसगढ़) में पधारी थी। इस विशाल ज्योतिष सम्मेलन में डॉ. शची केशरी को उनके द्वारा ज्योतिष के क्षेत्र में किए गए कार्यो और अनुसंधान के लिए उन्हें “ज्योतिष शिरोमानी’ पुरस्कार दिया गया।

इस राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में अध्यक्ष कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज पंडित अरुण शुक्ल, अध्यक्ष अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति पंडित योगेश तिवारी के मार्गदर्शन में पं. सुरेंद्र मिश्र, पं. राघवेंद्र मिश्र, पं. रंजन अग्निहोत्री, श्रीमती निशा अवस्थी, पं. संतोष दुबे, पं. अरविंद ओझा के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि रायपुर से पं. लक्ष्मीकांत शर्मा (देव पंचांग), प्रोफेसर पं. विष्णु प्रसाद शास्त्री उज्जैन से थे। ईश्वर चंद्र दुबे के साथ ही पं. संतोष मिश्रा, श्रीमती प्रज्ञा द्विवेदी रायपुर, पुनम शुक्ला बिलासपुर, हितेश गुरुजी और हिना ओझा मुंबई से, रमेश व्यास बीकानेर, दिव्य मुंबई से डॉ. शची केशरी सहित 100 से अधिक ज्योतिष विद्वान शामिल हुए।

डॉ. शची केशरी एक प्रसिद्ध फिल्म टीवी कलाकार हैं, जिन्होंने अब तक कई लोकप्रिय शो में काम किया है और आप जल्द ही उन्हें टेलीविजन की दुनिया में फिर से अभिनय के रंग बिखेरते देखेंगे। इस समय बतौर ज्योतिषी व टैरो कार्ड रीडर के तौर पर देश के साथ-साथ विदेशो में रहने वाले लोगो को गाइड कर उन्हें लाभ पंहुचा रही है। कुछ साल पहले उन्हें एक ज्योतिषी और टैरो कार्ड रीडर के रूप में थाईलैंड में वैदिक ज्योतिष में मानक डॉक्टरेट की डिग्री भी प्रदान की जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button