चर्चित संगीतमय शो “म्यूजिक फॉरएवर पार्ट-3” का सफल आयोजन प्यारे लाल भवन ओडिटोरिम आईटीओ हुआ

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली

नई दिल्ली, संगीतमय लाइव शो “म्यूजिक फॉरएवर’ की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है जिसके आयोजक दिल्ली के जानेमाने-सीनियर म्यूजिक शो आयोजक नीरज गुप्ता है। इस चर्चित संगीतमय लाइव शो के पहले पार्ट का ”इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में दूसरे पार्ट का लाजपत भवन ओडिटोरिम में शानदार आयोजन गत वर्ष में किया गया जिन्हे खूब सराहा मिली।

हाल ही में इसके तीसरे पार्ट “म्यूजिक फॉरएवर पार्ट-3” का आयोजन प्यारे लाल भवन ओडिटोरिम आईटीओ में किया गया जिसमे हर बार की तरह दिल्ली- एनसीआर और देश के अन्य शहरो से आए अनेक सुरीले गायक-गायिकाओं हिस्सा अपनी लाइव सिंगिंग से समां बाधा।
म्यूजिक फॉरएवर पार्ट-3 में जिन गायक-गायिकाओं और अतिथियों के भाग लिया उनमें सुशील शर्मा, लायन राजकुमार, गुरु लोमस, जावेद खान, अनिल बंसल, नरेंद्र शर्मा, रंजीत सिंह, हेमा डेविड, पूनम श्री, अशोक कुमार, शिव कुमार कोहली, किरण सेठी, इंदरपाल, मनोज भल्ला, सुरेंद्र भारद्वाज, कृष्ण मोहन, विनोद आनंद, भाटिया जी, सुभाष ठाकुर, अमित बालाजी, सीमा डोगरा, रमेश जैन, नलिनी जैन, सुरेंद्र कोहली, कृष्ण कुमार, विमल बेमनियल, अनिता गुप्ता, गगनजी श्री,

राजकुमार संपेडिया, प्रिंस वाधवा, गोगी राजा, सुरेंद्र जैन, सुरेंद्र जैन, माता प्रसाद, हरीश सहगल, के.एस. सेठी, भोला आनंद, गुलफाम, इंदु ठाकुर, बैजनाथ घोष, सोनू बाली, ब्रिजेश वर्मा, सुरजीत, आरती शर्मा, शमा खान, पूजा पायल, कविता गर्ग, सचिन, संजीव सूरी, अंकित पाठक, मोनिका शर्मा, योगेश मालिक, ईशा सक्सेना, यास्मीन खान, ब्रहम शर्मा, कामरा एम के, विजय बेनियाल, महेंद्र शर्मा, नीता चंदेल, सुभाष चंदेल, शंकर लाल , अजय गोस्वामी, राजेंद्र डोगरा, रेखा प्रधान, प्रदीप प्रभाकर, विक्टर, अर्शी खान, पंकज परमानी, राजन अय्यर, प्रत्यक्ष, परमिंदर सिंह, अमर किशोर जैसे नाम शामिल है। इस बार भी कार्यक्रम की शानदार एंकरिंग भी मंजू त्रिपाठी ही की। लाइव संगीत डोरेमी ग्रुप का था जबकि साउंड प्रकाश अरोरा का। शो के आयोजक नीरज गुप्ता के बताया की हमारा शो म्यूजिक फॉरएवर बार भी संगीता प्रेमियों को बहुत पसंद आया और इसकी लोकप्रियता हर आयोजन के साथ बढ़ती जा रही है।

Related Articles

Back to top button