संगीतमय शो “म्यूजिक फॉरएवर पार्ट-1” का सफल आयोजन हुआ, शो का आयोजन दिल्ली के जानेमाने म्यूजिक शो ऑर्गेनाइजर नीरज गुप्ता ने किया
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली
नई दिल्ली के ”इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर ऑडिटोरियम” में हाल ही में मधुर म्यूजिक ग्रुप द्वारा प्रस्तुत संगीतमय कार्यक्रम “म्यूजिक फॉरएवर पार्ट-1” का शानदार आयोजन किया गया। यह संगीतमय कार्यक्रम ”इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर” ऑडिटोरियम में किया गया, जिसमे दिल्ली और एनसीआर के अनेक सुरीले गायक-गायिकाओ ने हिस्सा लिया। इस लाइव संगीतमय प्रोग्राम में जिन गायक-गायिकाओं की संगीत प्रेमियों को मधुर आवाज सुनने को मिली उनमें भावना जयकुमार, अरविन्द शर्मा, अरुण गोयल, परसन्नजीत, सुजाता भट्टाचार्य, अनिमेष, मधु, शशि गुप्ता, राजन अय्यर, एम.के. कामरा, डीसीपी संजीव कुमार,
अनिल धवन, अर्चना जैना, गुलशन प्रजापति, सुरेंदर लाम्बा, शंकर लाल, अर्जुन महर्षि, संजीव सूरी, सकुन डे, लक्ष्मी नीता चंदेल, सुभाष चंदेल, अजय गोस्वामी,बृजेश वर्मा, राधा, समर खान, अनंदिता मुखर्जी, अमित वर्मा आदि प्रमुख है। इस शो के आयोजक नीरज गुप्ता है जो पूर्व में अनेक संगीत संध्या का सफल आयोजन कर चुके है। कार्यक्रम की एंकर मंजू त्रिपाठी ने की और इसके म्यूजिक डिजाइनर नीरज गोस्वामी है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परमिंदर चड्ढा,गुरनाम सिंह भाटिया, अनिल बंसल, मानुजा, लॉयन राजकुमार शर्मा, गोपी राजा, यू के सेठ, ममता गुप्ता, अशोक बजाज, सुरेन्द्र भारद्वाज, आनंद ओझा, जयकुमार जी, हाजी सरफराज, युनुस नासिब आदि शामिल थे। गीत-संगीतमय से भरपूर चर्चित इस कार्यक्रम “म्यूजिक फॉरएवर पार्ट-2” का आयोजन लाजपत भवन ओडिटोरिम दिल्ली में 1 दिसम्बर 2024 को किया जायेगा।