अभिनेता एवं निर्देशक दीप श्रेष्ठ को मिला जे पी नेशनल अवार्ड 2024
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली
24 दिसंबर 2024 को नयी दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर सभागार में लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्यन विकास केन्द्र द्वारा आयोजित जे पी नेशनल अवार्ड 2024 मे फिल्म और टी वी सेक्टर मे बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड मिला जानेमाने एक्टर डायरेक्टर दीप श्रेष्ठ को। दिल्ली के इण्डिया इंटरनेशनल सेंटर मे आयोजित इस समारोह में पूर्व भाजपा सांसद और एस आई एस के संस्थापक आर के सिन्हा और भाजपा से विधायिका नरकटियागंज रश्मि वर्मा और अभय सिन्हा के हाथो दीप श्रेष्ठ को मिला पुरस्कार।
इस समारोह के मुख्य अतिथि थे भारत सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत। जे पी नेशनल नेशनल अवार्ड 2024 मिलने पर दीप श्रेष्ठ ने कहा सम्मान मिलने के बाद और जवाब देही बढ़ जाती है। कार्यक्रम में जेपी के मूल्यों व सिद्धांतों को आगे रखकर उत्कृष्ट कार्य करने वाली देश की कई बड़ी अन्य हस्तियों को
जेपी अवार्ड- 2024 से सम्मानित किया गया जिसमें समाजवादी चिंतक थम्मपन थॉमस व विमल कुमार जैन, साहित्यकार ममता कालिया, बुद्धिनाथ मिश्र, मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा, एबीपी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार संदीप चौधरी, नृत्यांगना नलिनी एवं कमलिनी जी, पर्यावरणविद सुरेश भाई आदि नाम शामिल हैं।