अभिनेता प्रवीण कर्दम की शॉर्ट फिल्म ‘धर्म और इंसानियत’ का संदेश दर्शको को आ रहा है खूब पसंद, थोड़े ही समय में कर्दम फ़िल्म के यूट्यूब चैनल पर इसे देख चुके है हजारो दर्शक
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली
नई दिल्ली : लेखक निर्माता-निर्देशन व अभिनेता प्रवीण कर्दम की एक के बाद एक कई शॉर्ट फिल्मे चर्चा में रही है जिनमे “मिशन जय हिंद”, ”द ग्रेट मास्टर माईड’, “मोहब्बत एक जुनून”, और “अजनबी-एक फाइटर” के अलावा संदेशप्रद फ़िल्म ‘धर्म और इंसानियत’ भी मुख्यरूप से शामिल है। शॉर्ट फिल्म ‘धर्म और इंसानियत’ में राष्ट्रीय एकता का संदेश दर्शको को आ रहा है खूब पसंद, थोड़े ही समय में कर्दम फ़िल्म के यूट्यूब चैनल पर इसे देख चुके है हजारो दर्शक।
अभिनेता प्रवीण कर्दम की यह चर्चित शॉर्ट फिल्म पिछले ही दिनों कर्दम फिल्म्स (KARDAM FILMS) के ‘यूट्यूब चैनल” पर रिलीज हुई है। जिसकी मुख्य स्टार कास्ट में प्रवीण कर्दम, शालू, शक्ति देव, शालू सैनी, विनोद जादूगर, अजय मुनकिया शामिल है। यह शॉर्ट फिल्म ”धर्म और इंसानियत” 2 धर्मो की दुश्मनी को प्यार से जितनी की कहानी है जो नफ़रत को इंसानियत से कैसे प्यार में जीता जा सकता है यह संदेश देती है। इस संदेशप्रद शॉर्ट फिल्म ”धर्म और इंसानियत” को देखना चाहते है वो (KARDAM FILMS) के ‘यूट्यूब चैनल’ https://www.youtube.com/watch?v=दँ१लववुवु३य पर जाकर देख सकते है।