आगमी विधानसभा चुनाव 2025 में दिल्ली में भी कमल खिलेगा: दलीप कुमार गहलौत
राजू बोहरा / लाइव न्यूज़ दिल्ली
नई दिल्ली, अगले वर्ष दिल्ली में आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में ख़त्म होगा 26 साल का इंतज़ार दिल्ली में बनेगी भाजपा सरकार, ऐसा कहा है निरंतर 3 बार वाल्मिकी समाज के अध्यक्ष रहे दलीप गहलौत ने, जो वर्तमान समय में त्रिलोकपुरी विधानसभा वाल्मिकी समाज चुनाव प्रबंधक समिति के अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष (संयोजक) सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला मयूर विहार, दिल्ली प्रदेश भाजपा है। साथ ही पूर्व विधायक सुनील वैद्य के विधायक प्रतिनिधि भी है। दलीप कुमार गहलौत का कहना है दिल्ली की जनता अब आम आदमी पार्टी से परेशान हो चुकी है हर गली हर रोड पानी से भरा है, नालियों में गंदगी भरी पड़ी है, सड़क पर गंदगी है साफ सफाई का नामो निशान नहीं है, हर रोज गंदे पानी से और उससे हो रही बीमारी से और साथ ही बिजली के बढ़ते दामो से दिल्ली की जनता और माताए, बहने अब केजरीवाल सरकार से परेशान हो चुकी है और आगमी चुनाव में जनता केजरीवाल सरकार को सबक सिखाने जा रही है। इस बार दिल्ली में भी भाजपा की ही बनेगी सरकार।