उत्तराखंड के लोगों ने हर जगह अपने काम से देश को गौरवान्वित किया- अजय भट्ट
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता,लाइव न्यूज़ दिल्ली
(गढ़वाल हितैषिणी सभा के 100 वर्ष पूरे होने पर दिल्ली के गढ़वाल भवन में शताब्दी वर्ष का शुभारंभ)
नई दिल्ली। गढ़वाल हितैषिणी सभा के गौरवशाली 100 वर्ष पूरे होने पर आज दिल्ली के पंचकुइया रोड स्थित गढ़वाल भवन में भव्य शताब्दी वर्ष का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के लोग हर जगह अपने नाम और काम से देश को गौरवान्वित कर रहे हैं। गढ़वाल हितैषिणी सभा लोगों को उनकी भाषा और संस्कृति से जोड़ रही है और उसे उनके दिलों में बिठा रही है, इस पर हम सबको गर्व होना चाहिए। उन्होंने बताया कि मुंबई के वसई में एक बद्रीनाथ मंदिर है जिसे उत्तराखंड वासियों ने बनाया है। इतना ही नहीं देश से लेकर विदेश तक में उत्तराखंडियों ने प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अजय भट्ट ने कहा कि देश के पहले सीडीएस विपिन रावत भी उत्तराखंड से थे, यह हम सबके लिए गर्व का विषय है।
इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली उत्तराखंड की शख्सियतों को सौभाग्यवती सम्मान और वरिष्ठ नागरिक सम्मान से विभूषित किया गया। इसके साथ ही उत्तराखंडी पारम्परिक परिधान एवं आभूषण प्रतियोगिता, उत्तराखंडी व्यंजन प्रतियोगिता और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। पिछले 100 वर्षों के दौरान उत्तराखंड के लोगों के अलग-अलग क्षेत्र में दिए गए योगदान को एक चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया।
पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि सभा उत्तराखंड की परंपरा को आगे बढ़ाकर बहुत ही गौरवपूर्व काम कर रही है। इस अवसर पर टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय, हरिलाल रावत समेत दिल्ली और उत्तराखण्ड के अनेक राजनीतिज्ञ और प्रशासनिक अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रहीl गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट अध्यक्ष ने बताया कि सभा पिछले 100 वर्षों से लगातार समाज कल्याण के कार्य करती चली आ रही है, जिनमें गरीब कन्याओं की शादी में मदद, ग्रामीण शिक्षा एवं व्यक्तित्व विकास और ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान भी शामिल हैं।
इस अवसर पर गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट ने सभी अगनतुकों का धन्यवाद किया।