संगीतमय कार्यक्रम “आप आए बहार आई” का आयोजन 17 अगस्त को लाजपत भवन ओडिटोरिम दिल्ली में होगा
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली
नई दिल्ली, शनिवार 17 अगस्त 2024 को मधुर म्यूजिक ग्रुप द्वारा प्रस्तुत संगीतमय कार्यक्रम “आप आए बहार आई” का आयोजन किया जा रहा है। यह संगीतमय कार्यक्रम मूलचंद स्थित लाजपत भवन के ओडिटोरिम में किया जाएगा। कार्यक्रम की रिहर्सल लाइव बैण्ड पर की जा रही है जिसमे दिल्ली और एनसीआर के सुरीले गायक-गायिकाये हिस्सा रहे है। इस लाइव संगीतमय लाइव प्रोग्राम में जिन गायक-गायिकाओं की संगीत प्रेमियों को मधुर आवाज सुनने को मिलेगी उनमें प्रमुख है शंकर लाल, एम के कामरा, दक्षिण भारत के प्रदीप जी, खुशी सिंह, अतुल जी, जय कुमार, अरविंद जी, अरूण गोयल, विनोद भारद्वाज, महेंद्र शर्मा, सुभाष गुप्ता, राजन अय्यर, रविंद्रजी, नेहा जद, अनीता गुप्ता, मधु धीमरी, रेशमा मोदरा, अजय गोस्वामी, यशपाल गुप्ता, गुल्फाम, डॉ. सुनील शर्मा, हरवीर राजोरा, राजीव गोयल, विक्टर, मोना, ममता गुप्ता, रेखा सिन्हा, एस आर कक्कड़, और राजीव कुमार के नाम शामिल है। इस लाइव म्यूजिक कार्यक्रम के आयोजक नीरज गुप्ता है जो पूर्व में अनेक संगीत संध्या का सफल आयोजन कर चुके है। कार्यक्रम की एंकर मंजू त्रिपाठी होगी।