संगीतमय कार्यक्रम ‘एक शाम रफ़ी साहब के नाम’ का सफल आयोजन हुआ, अलग-अलग क्षेत्र की जानीमानी हस्तियों ने की शिरकत
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता,लाइव न्यूज़ दिल्ली
कल पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार स्थित ”सुर समृद्धि शगुन म्यूजिक एवं डांस अकादमी में एक शानदार संगीतमय कार्यक्रम ‘एक शाम रफ़ी साहब के नाम गीतों से सजी एक शाम का सफल आयोजन किया गया जिसमे अलग-अलग क्षेत्र की जानीमानी हस्तियों ने शिरकत की, जिसमे पूर्व मेयर मुख्य अतिथि श्याम सूंदर अग्रवाल, मयूर विहार जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, त्रिलोकपुरी विधानसभा न्यू अशोक नगर के मंडल अध्यक्ष इंद्रेश वशिष्ठ,
त्रिलोकपुरी विधानसभा वाल्मिकी समाज चुनाव प्रबंधक समिति के चेयरमैन एवं भाजपा में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दलीप गहलोत, शाहदरा विधानसभा महिला मोर्चा की प्रभारी कंचन शर्मा, 17 ब्लॉक विशाल वाल्मीकि मंदिर के प्रधान बलराम भूरंदा पूर्व वाल्मीकि समाज अध्यक्ष सुनील खेरलिया व चुनाव प्रबंधक समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहें।
भाजपा दिल्ली प्रदेश युवा मोर्चा के मीडिया सयोजक कुणाल वैध, अशोक कुमार बीजेपी से,अमन कल्याण मंडल महामंत्री एडवोकेट आदित्य पासवान, भाजपा के एवम समाज के सभी वरिष्ठ लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के सयोजक युवा गायक अलाप गहलौत, पूर्व जिला महामन्त्री एस.सी.मोर्चा, अमन वैद, युवा मोर्चा अध्यक्ष सावन बेनीवाल और उनकी पूरी टीम और वरिष्ठ फिल्म पत्रकार राजू बोहरा भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिन गायक-गायिकाओं ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा उनमे अलाप गहलौत, इंद्रेश वशिष्ठ, सोनू चंदेल, बीएस दांगी, राजेंदर, अमर उजेंवाल, लक्ष्मण करोतिया, बलराम भुरण्डा और दलीप गहलोत जैसी हस्तिया के नाम मुख्य रूप से शामिल है। कार्यक्रम के ऑर्गनाइज़र युवा गायक अलाप गहलौत थे। कार्यक्रम काफी सफल रहा।