सरसंघचालक मोहन भागवत के कर कमलों द्वारा मुंशी प्रेमचंद कृति “गोदान” फिल्म का मुहूर्त

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली

मथुरा उत्तर प्रदेश … कल दिनांक 28 नवम्बर को मथुरा में परमपूज्य सरसंघचालक मोहन भागवत जी के कर कमलों द्वारा प्रख्यात लेखक मुंशी प्रेमचंद जी कालजयी कृति “गोदान” पर आधारित फिल्म का लोकार्पण किया गया. इस मौके पर परमपूज्य सरसंघचालक जी ने फिल्म के एक पोस्टर का लोकार्पण किया और क्लैप देकर फिल्म का मुहूर्त भी किया. तत्पश्चात एक लाख जनसमूह के समक्ष 1.30 मिनट का फिल्म का टीज़र भी प्रदर्शित किया गया.

बता दें कि यह फिल्म गौ संरक्षण और भारतीय जनमानस में गौ माता के प्रति पूज्यभाव और संवेदनशील होने के लिए प्रेरित करेगी. इस फिल्म के निर्देशक हैं बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक अशोक त्यागी और निर्माता है विनोद चौधरी और संदीप मारवाह. फिल्म की पटकथा और संवाद सुशील भारती के होंगे और फिल्म का संगीत ऋजु रॉय देंगे.
परमपूज्य सरसंघचालक जी ने इस मौके पर दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण केंद्र, बायो गैस जनरेटर द्वारा चालित बुनकर केंद्र का लोकार्पण किया और आयुर्वेद मृग (पशु) चिकित्सा साधन का शिलान्यास भी किया.

Related Articles

Back to top button