अभिनेत्री, ज्योतिषाचार्य व टैरो कार्ड रीडर डॉ. शची केशरी को विज्ञान भवन नई दिल्ली में मिला ‘ग्लोबलटॉप 10 ज्योतिष अवार्ड 2023’
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली
नई दिल्ली:ज्योतिष जगत में पहली बार देश की राजधानी नई दिल्ली के विज्ञान भवन मे 16 दिसम्बर 2023 को ऐतिहासिक ज्योतिष वास्तु महासम्मेलन का आयोजन किया गया जहां देश विदेश से अनेक जाने माने ज्ञानी ज्योतिष व टैरो कार्ड रीडर को आमंत्रित किया। देश के इतिहास में पहली बार विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित ज्योतिष सम्मेलन में हिंदी सिने व टीवी जगत की अदाकारा डॉक्टर शची केशरी को भी मुंबई से आमंत्रित किया गया।
.डॉ शची अंतरराष्ट्रीय स्तर की टैरो कार्ड रीडर व एस्ट्रोलॉजर भी हैं जो काफी पॉपुलर भी है। विज्ञान भवन नई दिल्ली के इस ऐतिहासिक बड़े मंच पर अभिनेत्री, टैरो कार्ड रीडर व एस्ट्रोलॉजर मंच पर ससम्मान आमंत्रित किया गया व उनके उद्बबोधन को सभा द्वारा करतल ध्वनि से सराहा गया। पंडित दिनेश गुरुजी एवं डॉ. अरूण बंसल के सहयोग से मां शारदा ज्योतिष धाम अनुसंधान संस्थान इंदौर,अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ द्वारा 16 दिसम्बर 2023 को विज्ञान भवन दिल्ली में ऐतिहासिक ज्योतिष वास्तु महासम्मेलन में ‘ग्लोबल गौरव टॉप 10 अवार्ड 2023’ से सम्मानित किया गया। ज्योतिष के क्षेत्र में तरह, चौदह वर्षों से लगातार डॉ. शची केशरी की सेवाओं को देखते हुए यह अवार्ड उन्हें प्रदान किया गया है।
ज्योतिषाचार्य व टैरो कार्ड रीडर के तौर पर डॉ. शची केशरी को 2 साल पहले विदेश थाईलैंड में वैदिक ज्योतिष में मानक डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया था। विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित इस ऐतिहासिक ‘ज्योतिष वास्तु महासम्मेलन’ में सम्मेलन में डॉ. अरुण बंसल, पंडित लेखराज, अजय भाम्बी, जयप्रकाश लाल धागे वाले, आर के भारद्वाज, योगेंद्र महंत, डॉ. एच एस रावत ,मानवेन्द्र सिंह रावत, पंडित एस के जोशी, मीनू शर्मा, दीपक ऋतु शर्मा, अनिल मित्रा, कपिल मैनी, पूनम शुक्ला, नीलम शर्मा की भी खास उपस्थिति दर्ज़ की गई।