30 वर्षो का शानदार सफ़र तय किया एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन ने
राजू बोहरा @ विशेष संवाददाता,लाइव न्यूज़ दिल्ली
नोएडा, नाट्य गुरु स्वर्गीय श्री इब्राहिम अल्काजी ने सन 1959 में सोचा था कि कला को विज्ञानिक रूप से पढ़ाया जाए तो कला और कलाकार में और निखार आ सकता है तब उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय मंडी हाउस दिल्ली में एक स्कूल की स्थापना की। ऐसा ही विचार आज के कला गुरु श्री डॉ.संदीप मारवाह के भी दिमाग़ में 1993 में आया था देश में सैटेलाइट प्रवेश कर चुका था काम का विस्तार हो रहा था मगर प्रशिक्षित लोग नही थे। भारत में कुछ गिने चुने फिल्म इंस्टीट्यूट थे जिनमे सीमित सीट्स थी, स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए परेशान थे, डॉ.संदीप मारवाह ने लोगों की परेशानी और मौके की नज़ाकत को समझा और उन्होंने अपने मारवाह स्टूडियो नोएडा को एक फिल्म इंस्टीट्यूट एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन का रूप दे दिया जिसकी बागडोर संभाली एफटीआईआई के पूर्व डीन महबूब साहब और साधन मालिक ने।
18 मार्च 2023 को एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजनन की 30वी वर्षगांठ पूरी धूमधाम से मारवाह स्टूडियो नोएडा में मनाई गई जिसमे लगभग सभी पुराने स्टूडेंट्स को निमंत्रित किया गया।ओल्ड अलुम्मी में न्यूज चैनल भारत 24 के मैनेजिंग एडिटर अजय कुमार,मुम्बई से लेखक एक्टर जाहिद एम शाह (जौनपुर फेम) डीओपी राकेश पोपली (इंडियन आइडल) सतीश अग्रवाल,ऋषभ राणा,विनीत गर्ग,पवन सेठी समेत सैकड़ों पुराने स्टूडेंट्स ने शिरकत की।
इस मौके पर अकैडमी के चांसलर संदीप मारवाह ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने तो एक गुल खिलाया था इसको गुलिस्तां बनाया आपने। जाहिद एम शाह,राकेश पोपली ,अजय रावल और सतीश अग्रवाल ने अपने पुराने खट्टे मीठे अनुभव नए स्टूडेंट्स के साथ साझा किए। आयोजन बहुत शानदार था सभी लोगों के लिए आयोजकों ने रात्रि भोज का भी प्रबन्ध किया हुआ था।