संसद, साहित्य और शायरी शिवकुमार बिलगरामी

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता,लाइव न्यूज़ दिल्ली

“राजभवनों में बने कमरों की चाहत और है आठ बाई आठ के कमरों की हसरत और है” ये शेर लिखने वाला कोई और नहीं 28 साल लोकसभा में संयुक्त निदेशक के पद की बाखूबी जिम्मेदारी संभालने वाले मृदभाषी, सहृदय,मिलनसार शिवकुमार बिलगरामी का है,बिलग्राम हरदोई उत्तर प्रदेश के रहने वाले,आपका सम्बंध लोकसभा सचिवालय से तो रहा ही साथ ही साथ आपका गहरा ताल्लुक हिन्दी उर्दू शायरी से भी रहा,शिव कुमार जी की दो गजलों की किताबें “नई कहकशां” और”वो दो पल”2018 मे प्रकाशित हो चुकी हैं उनकी लिखी 40 से ज्यादा गजलें देश विदेश के नामचीन गज़ल गायक साद गुलाम अली, रियाज खान,राजेश सिंह,सतीश मिश्रा,सरिता,निशांत दक्ष और दक्षम जैसे लोग गा चुके हैं जिसको श्रोताओं ने बहुत पसंद किया है जो यूट्यूब पर मौजूद हैं।इन्हे उत्तर प्रदेश सरकार ने अदम गोंडवी हिन्दी संस्थान ने सम्मान से भी सम्मानित किया है।

31 अक्टूबर को यह लोकसभा के संयुक्त निदेशक पद से सेवा निर्वित हो गए हैं और इन्होंने इस अवसर को उत्सव के रूप मे कौशांबी के राजपथ रेजिडेंसी होटल में अपने परिवार,मित्रों और देश के गणमान्य लोगों के साथ मनाया।जिसमे अति विशिष्ट शिक्षाविद,लेखक श्री चंद्रपाल शर्मा जी जिनको शिव कुमार पितातुल्य मानते हो हैं उपस्थित थे और साथ ही साथ पदमश्री जगमोहन सिंह राजपूत,श्री विजय शंकर चतुर्वेदी,सुप्रसिद्ध शास्त्रीय स्वर साधिका विदुशी उषा भट्ट ,सुप्रसिद्ध अभिनेता , रंगकर्मी , लेखक , सामाजिक कार्यकर्ता
श्री जाहिद एम शाह,भजन और ग़ज़ल गायक श्री मिथिलेश कुमार झा,कवि और उद्यमी श्री राकेश पांडे,खाद्य और उपभोक्ता मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी श्री राजेश पांडेलोकसभा सचिवालय के निदेशक श्री संतोष कुमार तथा श्री मुरलीधरन,राज्यसभा के निदेशक श्री राजेंद्र तिवारी तथा नरेंद्र कुमार सिंह ,संपादक श्री सैयद ज़की हैदर इंडियन ऑयल के महाप्रबंधक श्री आलोक अविरल,माया पत्रिका के संपादक श्री बाबुल वी राज,राज्यसभा के निवर्तमान निदेशक श्री श्रीश चंद्र दीक्षित तथा श्री एस बी त्रिपाठी,सुप्रसिद्ध लेखक और जानेमन पत्रकार श्री प्रताप सिंह,बीबीसी के संवाददाता श्री मोहनलाल शर्मा,आईसीआईसीआई के वरिष्ठ प्रबंधक श्री नवदीप सिंह,वरिष्ठ पत्रकार श्री सुधीर कुमार तथा श्री श्रीराम शाह,सुप्रसिद्ध लेखिका पत्रकार और राज्यसभा सचिवालय में संपादक सुश्री दर्शनी प्रिय तथा ज्योति शर्मा,रिसर्च एंड रेफरेंस ऑफिसर श्री कमल चौरसिया और बरखा,इनके अलावा श्री शिवकुमार बिलगरामी के परिजन भी इस उत्सव में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button