RCM Hindi Official चैनल पर रिलीज़ हुई अभिनेता प्रवीण कर्दम की चर्चित एक्शन शॉर्ट फिल्म “अजनबी-एक फाइटर”
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता,लाइव न्यूज़ दिल्ली
नई दिल्ली, “कर्दम फिल्म्स” के बैनर तले बनी अभिनेता प्रवीण कर्दम की चर्चित हिंदी की एक्शन शॉर्ट फिल्म “अजनबी-एक फाइटर” लोकप्रिय चैनल RCM Hindi Official चैनल पर रिलीज़ हुई। अभिनेता प्रवीण कर्दम की ‘अजनबी-एक फाइटर” एक फैमिली ड्रामा फ़िल्म है जो पति-पत्नी उनके प्यार और विश्वास की दिलचस्प कहानी है जो उनके आपसी मजबूत रिस्तो को दर्शाती है। आज के इस आधुनिक दौर में यह फ़िल्म आज के युवाओं को एक स्टॉग मैसिज देती है। फ़िल्म “अजनबी” एक ऐसे कपल की कहानी है जो रिस्तो की अहमियत को बखूबी समझते है। फ़िल्म का नायक अपनी पत्नी को न सिर्फ हर मुसीबत से बचाता है बल्कि उसके लिए हर परेशानी से भी गुजर जाता है। फ़िल्म में नायक की भूमिका अभिनेता प्रवीण कर्दम और नायिका की भूमिका अभिनेत्री निहारिका ने निभाई है जबकि खलनायक की भूमिका अभिनेता शक्तिदेव और शीनू गिरी ने निभाई है। फ़िल्म “अजनबी” की शूटिंग दिल्ली और उत्तर प्रदेश की अलग- अलग खूबसूरत लोकेशनो पर की गई है। फ़िल्म “अजनबी” के लीड हीरो के रूप में अभिनेता प्रवीण कर्दम ने शानदार अभिनय किया है जो लोगो को काफी पसंद भी आ रहा है। उम्मीद है की लेखक निर्माता-निर्देशन व अभिनेता प्रवीण कर्दम की अन्य पिछली चर्चित फिल्मो “मिशन जय हिंद”, ”द ग्रेट मास्टर माईड’, और “मोहब्बत एक जुनून”, की तरह RCM Hindi Official चैनल पर रिलीज़ हुई यह शॉर्ट फिल्म भी दर्शको को खूब पसंद आएगी।