संगीतमय कार्यक्रम “चाँद मेरा दिल” का सफल आयोजन हुआ, गायक-गायिकाओं अपनी सिंगिंग प्रतिभा से बाधा शमा
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता,लाइव न्यूज़ दिल्ली
नई दिल्ली के ‘लाजपत भवन’ के ऑडिटोरियम में 6 अगस्त रविवार 2023 को एक शानदार संगीतमय कार्यक्रम “चाँद मेरा दिल” का सफल आयोजन किया गया जिसमे तमाम संगीत प्रेमियों ने शिरकत की। नीरज गुप्ता द्वारा आयोजित इस संगीतमय कार्यक्रम में विशेष अतिथि और अतिथियों के रूप में जिन हस्तियों ने शिरकत की उनमे स्वामी भवानी महाराज (अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तंत्राचार्य),अमित राय (निर्माता), टी.सी.चौहान(ईवेंट ऑर्गनाइज़र),
बाबा देव, वीरेन्द्र, अशोक श्रीवास्तव, अनिल गोयल, ममता गुप्ता, मनोज भल्ला, रुमिल कपूर, शिव कुमार कोहली, किरण सेठी, लायन राजकुमार शर्मा, सुनील कपूर, एस के सुरणा, रंजना गुप्ता, पीपल गुरु, एस के मल्होत्रा, डीएन मिश्रा, कृष्ण मोहन, के के कृष्ण कुमार, जय प्रकाश, जादूगर बब्बर, अवधेश शर्मा, मुकेश दयाल, निर्माता अमित ,एक्ट्रेस सीमा, राजेश पंडित, ईशवर तंवर, सतीश पासी (निर्माता-निर्देशक,अभिनेता) मुख्य रूप से शामिल थे।
कार्यक्रम ने गायक-गायिकाओं ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा उनमे शंकर लाल, एम के कामरा, सुभाष गुप्ता, मनोज वाधवा, सुमित, संध्या राजपूत, राजन अय्यर, सतेंद्र अत्रे, एस आर कक्कड़, हरबीर राजौरा, पायल कक्कड़, उपेन्द्र सिंह, राकेश बब्बर, राहुल अग्रवाल, तनुश्री, डीएन मिश्रा, एस एम भटनागर, वेद बागरी, बृजेश वर्मा, सोमजा दास, सीमा नाग, शगुन बक्शी, राज डोगरा, नीरू गुप्ता, अजय गोस्वामी, वेद प्रकाश गुप्ता, माधवी गुलाटी, आदित्य, रमेश झा, आरती शर्मा, अशोक लहरी, योगेश मलिक, समर खान, किरण उपाध्याय, मेहनाज, सोनू चन्देल, राधा, साक्षी, अंजली राजपूत, कमल कांत, अनीता गुप्ता, कंचन लाता, कंचन चौधरी, वीर शर्मा, मुकेश दिलेर, मुकेश जैन आदित्य राज के नाम मुख्यरूप से शामिल है। कार्यक्रम की एंकरिंग डॉ. इमरान ने की। कार्यक्रम के ऑर्गनाइज़र नीरज गुप्ता पूर्व में भी गीत-संगीत पर आधारित कार्यक्रमो का आयोजन करते आ रहे है। वह दूरदर्शन के धारावाहिको के निर्माता भी रह चुके है।