उज्जैन में ट्रू मीडिया द्वारा आचार्य शैलेंद्र पाराशर के विशेषांक का भव्य विमोचन

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली

उज्जैन। ट्रू मीडिया समूह द्वारा प्रकाशित आचार्य शैलेंद्र पाराशर के इंद्रधनुषी व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर केंद्रित पत्रिका का गरिमामय समारोह 8 मई 2024 को मध्य प्रदेश सामाजिक विज्ञान शोध संस्थान, उज्जैन में ‘भारतीय सांस्कृतिक विरासत में जीवन आनंद के आयाम’ विषय पर आयोजित परिचर्चा में देश की प्रतिष्ठित पत्रिका ”इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स” एवं ”ग्लोबल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स” से सम्मानित, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रकाशित हिंदी पत्रिका ट्रू मीडिया का विमोचन समारोह संपन्न हुआ। परिचर्चा एवं विमोचन समारोह के अतिथि मुख्य अतिथि डॉ. मोहन गुप्त (पूर्व कुलपति, महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन), सम्माननीय अतिथि प्रोफेसर बालकृष्ण शर्मा (पूर्व कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन), सम्माननीय अतिथि डॉ. तुलसीदास परौहा ( उपाचार्य महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन), सम्माननीय अतिथि प्रोफेसर गोपाल कृष्ण शर्मा (अध्यक्ष म.प्र. सामाजिक विज्ञान शोध संस्थान, उज्जैन), सम्माननीय अतिथि प्रोफेसर शैलेन्द्र पाराशर (परिचर्चा संयोजक), निदेशक प्रोफेसर यतीन्द्रसिंह सिसोदिया, सम्माननीय अतिथि डॉ. सन्तोष पण्ड्या (परिचर्चा समन्वयक पूर्व निदेशक, कालिदास संस्कृत अकादमी, उज्जैन) उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button